मुजफ्फरपुर SKMCH में अमर शहीद जनरल #विपिन_रावत जी को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

pmbnewsweb
1 Min Read
मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय प्रांगण में अमर शहीद जनरल #विपिन_रावत जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई… इस मौके पर डॉक्टर्स ने वीर सपूत को याद करते हुए बताया की  माँ भारती के वीर सपूतों से सीख लेने की ज़रूरत जिन्होंने राष्ट्र व समाज के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया… सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट, चीन संकट के समय उनका अहम योगदान को पूरा देश हमेशा याद रखेगा… हम डॉक्टर देश के महान सपूत को खोने से मर्माहत हैं   …
इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ विकास कुमार, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ गोपाल शंकर सहनी, डॉक्टर आभा सिन्हा, डॉ विनोद कुमार,डॉ संजय कुमार,  डॉ दीपक कुमार, डॉ जेपी मंडल, डॉ मनोज कुमार के साथ MBBS के छात्र दीपक दुबे, बसंत सिंह, श्रेया शौर्य, प्रतीक पांडेय, कृष्णमुरारी शर्मा द्वारा अमर शहीद जनरल #विपिन_रावत जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया  …
Share This Article