बिहार में MLC चुनाव के तारीख की घोषणा के साथ मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भामानगर राम टोला मोहल्ले में 3.15 बोर की 35 गोलियां एक साथ मिलने से इलाके में कई तरह की चर्चा होने लगी है … गोलियों को एक सफेद रंग के झोले में रखा गया था … ऐसे में बड़ा सवाल है गोलियों को पानी और डैम्प से सुरक्षित रखने के लिए व्यवस्था के साथ रखा गया तो लाजमी है गोलियों का उपयोग करना था ..सदर थाना द्वारा बरामदगी के बाद इलाके में गोलियां मिलने से हड़कंप मचा हुआ है …

सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस टीम ने बरामद गोलियों को जब्त कर थाने लाया …स्थानीय लोग की माने तो बरामदगी स्थल एक खंडहरनुमा मकान है जहाँ स्मैक पीने वालों का अड्डा है …. पुलिस आशंका जता रही है कि गोलियों को नशेड़ियों ने रखा होगा …. गोलियों को मोहल्ले के एक बच्चे ने देखा और उसने अपने परिवार वाले को जानकारी दी …. सूचना सदर पुलिस को दिया गया … एसएसपी जयंत कांत ने बताया कुल 35 गोलियों को बरामद किया गया है … इलाके में लगे CCTV से ये तफ्तीश कराया जाएगा कि उस इलाके में बाहरी तत्व या संदिग्ध की क्या गतिविधि रही है बरामदगी से पूर्व … इलाके में पूर्व के जो आर्म्स के तस्कर हैं उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है …
