मुजफ्फरपुर में सीओ पर भारी पड़े अतिक्रमणकारी , नही खाली किया मनियारी अस्पताल का भवन , बैरंग लौटे अधिकारी … सीओ के साथ पहुंची पुलिस दर्शक के भूमिका में सिर्फ लेफ्ट राइट कर हो गए वापस .. देखें वीडियो कैसे अधिकारी पर हावी हो गए अवैध कब्जाधारी …
https://youtu.be/o_4kFiD1h20
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई लोगों ने अस्पताल परिसर में अपना घर बसा लिया है और कइयों ने अस्पताल के भवन में अपना ताला जड़ रखा है
बिहार में अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा ऐसे में एक बना बनाया अस्पताल ग्रामीणों के कड़ी मेहनत के बाद शुरू तो कराया गया लेकिन अब अतिक्रमणकारी ने अपने कब्जे से मुक्त नहीं करने का मन बना लिया है ….. खबर ये भी है इस अस्पताल के भूमि पर इलाके के एक जमीन कारोबारी का नजर है जिनका थाना तक पहुंच अच्छी बतायी जा रही है ..
मामला मनियारी दर्शन दास अस्पताल का है … जहां अंचलाधिकारी कुढ़नी अपने दलबल के साथ अस्पताल परिसर के अतिक्रमित भाग को खाली कराने पहुंचे थे …. पर अतिक्रमणकारी अंचलाधिकारी से ही उलझ पड़े और कहा कि भवन मनियारी अस्पताल का नही है …. पुलिस सिर्फ दर्शक बनी रही ऐसे में सीओ अस्पताल से लौटना ही बेहतर समझे …