मुजफ्फरपुर BSF Dy कमांडेंट मारुत शरण पांडेय की मौत – यूपी निवासी किसनगंज में थे पोस्टेड #RIP

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में तेज तर्रार अधिकारी बीएसएफ कमांडेंट मारुत शरण पांडेय का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी   … डिप्टी कमांडेंट अगस्त 2006 में BSF में ज्वाइन किए थे  … तत्काल में अभी 135 बटालियन किशनगंज में पोस्टेड थे   …. मारुत शरण पांडेय किशनगंज इलाके में काफी मिलनसार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे  ….
हमारी यादों से   ….
खगड़ा स्थित बीएसएफ के सेक्टर हेड क्वाटर में 135 बटालियन में एक कार्यक्रम का आयोजित हुआ था   … कार्यक्रम में बच्चों,युवाओं,महिलाओं, के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था   … कमांडेंट मारुत शरण पांडेय ने कहा था कि 135 वीं वाहिनी ने काफी अच्छे काम किए हैं  …
देश की सीमा की सुरक्षा के साथ सीमा पर ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएफ समाज के लोगों और बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का निरंतर प्रयास करता रहता है वह जारी रहेगा   …. अजीब सा जज्बा था पांडेय जी में  …. गरीब हो या अमीर किसी से कोई दुरी नहीं रहती थी  …. आज दुःखद अंत की खबर सामने आया   ….
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लाल मारुत शरण पांडेय की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर में होने के बाद जिला के एसएसपी जयंत कांत गम में हैं  …. मुजफ्फरपुर से लखनऊ पार्थिक शरीर भेजा जाएगा  …. किशनगंज से बीएसएफ बटालियन की टीम मुजफ्फरपुर पहुँच रही है वहीँ लखनऊ से पांडेय जी धर्मपत्नी सहित परिवार के सदस्य मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान कर गए हैं  … बीएसएफ बटालियन की टीम लखनऊ में गार्ड ऑफ़ ऑनर देगी  ….. बिहार ने एक अच्छे अधिकारी को खोया  …
Share This Article