मुजफ्फरपुर 5 सदस्यीय चोर गिरोह का खुलासा – ग्रामीणों ने चोर पकड़ किया पुलिस के हवाले

pmbnewsweb
3 Min Read
मुज़फ़्फ़रपुर के सकरा थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना घट रही है  ….फिर भी पुलिस सक्रिय नहीं है  …  देर रात एक गाँव में चोरी करने आया गिरोह एक घर में चोरी के वारदात को अंजाम दे कर दूसरे घर को निशाना बनाना चाहा इसी बीच एक ग्रामीण की नींद टूटी और भागते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया  … पब्लिक के हत्थे चढ़े अपराधी को पुलिस के हवाले करने के लिए पूरी रात थाना से संपर्क के लिए ग्रामीण रहे हलकान  ….बिहार पुलिस मुख्यालय के पहल पर पहुंची पुलिस टीम ने चोर को लिया हिरासत में   …
पब्लिक के गिरफ्त में चोरी का आरोपी
सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता रामपुर कृष्ण गाँव में देर रात एक घर में ताला तोड़ने की आवाज पर एक ग्रामीण जगे और फिर शोर किया  … इसी बीच पांच युवक भागते दिखे ग्रामीण के शोर पर एक युवक पकड़ में आया वहीं चार कुछ हाथ में सामान लिए फरार होने में कामयाब रहे   … भागने के दौरान  धरपकड़ के दौरान पब्लिक के हत्थे चढ़े चोर को आंशिक चोट आया   … ग्रामीणों ने पकड़ में आए युवक को सुरक्षित एक ग्रिल के अंदर बंद कर पुलिस को बुलाने का करने लगे प्रयास  … रात एक बजे से दो बजे तक थाना से संपर्क नहीं हो सका   … सकरा थाना के एसएचओ का मोबाइल बंद रहा  …
देर रात ग्रामीणों ने इसकी सूचना एक मीडियाकर्मी को दिया और फिर बिहार पुलिस मुख्यालय और जिला विशेष शाखा को सूचना मिली   …. पुलिस मुख्यालय पटना ने भी थाना अध्यक्ष के मोबाइल पर संपर्क किया पर सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ रहा   … इलाके के डीएसपी को पटना से सूचना दिया गया और फिर अहले सुबह 03:52 में पुलिस टीम पहुंची और पकड़े गए अपराधी को अपने अभिरक्षा में लिया  ….
सुबह के उजाले में ये जानकारी सामने आयी कि एक घर में चोरी कर लिया था और दूसरे घर को निशाना बना रहा था  … ऐसे में अब थाना में दोनों आवेदन प्राप्त हुआ एक ग्रामीण रात में जो दिए वह और फिर सुबह जिनके घर में चोरी हुई वह  … अब देखना दिलचस्प होगा रात में आराम करने वाले कोतवाल के नेतृत्व में दिन के उजाले में अन्य भागे अपराधी की गिरफ़्तारी कब होती है और इलाके में आपराधिक घटना पर विराम कब लगता है   ….
Share This Article