मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसा अपराधी गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है जो अपराध के साथ मादक पदार्थ के तस्करी से जुड़ा है … एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर पश्चिमी क्षेत्र में विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा था … इस दौरान सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा, सरैया थाना एसएचओ सुनील कुमार वाहन चैकिंग में जुटे रहे … इस दौरान बाइक सवार कुछ युवक पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गए …

एनएच 722 टॉल प्लाजा के पास एसडीपीओ के नेतृत्व में भागते बाइक सवारों को पकड़ा गया … पकड़े गए युवक की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ गाजा जिसका वजन लगभग तीन किलो बरमाद हुआ … पूछ ताछ के दौरान पुलिस को ये जानकारी मिली गिरफ्त में आए युवक का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है … गिरफ्त में आए अपराधकर्मी के निशानदेही पर तीन और चोरी का बाइक बरामद बरामद किया गया .. गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने पुलिस को बताया चोरी की घटना के साथ गाजा की तस्करी करते हैं …////