मुजफ्फरपुर फ़िल्मी स्टाइल में युवक को लगी गोली – निजी अस्पताल में भर्ती

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में फ़िल्मी स्टाइल में गोली मारने की घटना सामने आयी  …. नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर का युवक पहले किसी से वीडियो कॉलिंग पर बात करता है और इस दौरान काफी इमोशनल हुआ  … इमोशन में दिमागी मोशन हुआ अनियंत्रित और फिर खुद के पास रखे पिस्टल को निकाल कर खुद को मार लिया गोली  … आननफानन में स्थानीय थाना की गस्ती गाड़ी बैरिया स्थति माँ जानकी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ घायल की स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुई है  …. पिस्टल फायर का पिलेट महत्वपूर्ण अंगों को काफी नुकसान पहुंचा दिया है   …
घायल शख्स आशुतोष कुमार शर्मा पिता राम कुमार शर्मा नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर इलाके में रहते हैं  … पिछले दो तीन दिनों से सिहो इलाके के एक चौक पर नशे के हालत में अत्याधिक डिप्रेशन में दिख रहा था  … ऐसा माना जा रहा है कुछ पारिवारिक कलह या किसी से विवाद था जिससे अंदर से काफी टूटा हुआ था   … फिलहाल घायल आशुतोष की स्थिति नाजुक बनी हुई है अस्पताल में   … घटना के बाद स्थानीय पुलिस टीम पर सवाल खड़ा होने लगा है  … कोई युवक नशे के हालात में इलाके में तीन दिनों से घूमता रहा  .. आज पिस्टल लेकर घूमता रहा है लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी   …
Share This Article