बिहार में शराब कारोबारी तरह तरह के पैकेजिंग कर शराब का तस्करी करते आ रहे हैं, शराब बंदी क़ानून पालन कराने में पुलिस के पसीने छूटे हुए हैं, इस कड़ाके के ठंढ में जहाँ शराब कारोबारी रम बेचने में व्यस्त हैं वहीं पुलिस प्रशासन के हर कोशिशों को नाकाम करते हुए अपने मनसूबे में कामयाब होते जा रहे हैं. शराब कारोबारियों के पैकेजिंग और सील पैकिंग कर तस्करी पर लगाम लगाने के लिए हैंड स्कैनर डिवाइस से अब पुलिस को मदद मिलने लगी है. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा क्षेत्र में हैंड स्कैनर डिवाइस के साथ दरोगा पंकज यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान संदिग्ध पार्सल, कोरियर की जांच के साथ बड़े वाहन की जांच की गयी. हालांकि जांच के दौरान कुछ बरामद नहीं हुआ

मिठनपुरा में लगा लगाम तो बेला में उठे सवाल
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र हो या बेला इलाका यहाँ शराब के लिए सुरक्षित क्षेत्र बना रखा है कारोबारियों ने, मिठनपुरा थाना क्षेत्र में तत्कालीन एसएसपी जयंत कांत के नेतृत्व में हुए छापेमारी में अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना गिरफ्तार किए गए थे, वहीं थाना स्तर के बात करें तो लगातार चर्चा में रहे पंकज यादव एसआई के द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम चला जिससे बहुत हद तक शराब के कारोबार में कमी आयी है, वहीं बेला इलाके में नए कोतवाल के आगमन के बाद हर गली चौराहे पर शराब डिलीवरी बॉय नजर आ जाते हैं