मुज़फ़्फ़रपुर में बड़ी राशि के लूट के बाद एक बार फिर मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एनएच पर अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दिया है … हवलदार का हत्या कर कार्बाइन लूट ले कर सुर्ख़ियों में रहा ये मार्ग कुछ वर्ष वाद फिर चर्चा में आया और एनएच पर पुलिस गस्ती की खुली पोल … हद तो ये हैं गस्ती जो एनएच पर सदर थाना क्षेत्र में इस इलाके में होती है उसमे अक्सर गस्ती गाड़ी शेरपुर रोड के मोड़ पर दिखती है जहाँ बड़े वाहन ट्रक लोड गुजरता है … ऐसे में बड़ी लूट की घटना को लूटेरों ने अंजाम दे कर पुलिस के तमाम सुरक्षा के दावों को धत्ता बताते हुए खुली चुनौती दे दिया है …
पम्प के मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पम्प से स्टाफ वीरेंद्र के साथ स्कूटी से पंप का 25 लाख रुपया ले कर खबरा स्थित PNB ब्रांच में जमा करने निकले … दिघरा रोड में पीछे से टक्कर मारकर गिराया अपराधियों ने … उन्हों ने बताया कि पीछे से बाइक सवार दो अपराधी बाइक से स्कूटी में टक्कर मार दिया … जिससे वे और स्टाफ अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर गए … दोनों अपराधी हाई स्पीड बाइक से थे … बाइक की पहचान अफरातफरी में नहीं कर सके … लूट के घटना को अंजाम देने वाले दोनो लूटेरों ने चेहरे को गमछा से ढक रखा था …. सिर्फ उनकी आंखे दिख रही थी … बाइक सवार दोनों अपराधी स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे … बाइक पर पीछे बैठा एक अपराधी ने पिस्टल निकाल गाली देते हुए रुपए के बारे में पूछा …. फिर स्कूटी के आगे रखे बैग पर उसकी नजर गयी और फिर बैग लेकर अपराधियों ने बड़े आराम से उसका चैन खोला … अपराधी रुपया देख संतुष्ट हुए, और फिर इसके बाद दोनों अपराधी बाइक घुमाकर वापस मनियारी की तरफ भाग निकले …

लूट की घटना के बाद जिला से नगर डीएसपी रामनरेश पासवान और सदर थाना के SHO घटनास्थल पर पहुंच तफ्तीश में जुटे लेकिन देर शाम तक पुलिस के हाथ खाली रहे … एसएसपी जयंत कांत ने जिला के एसआईटी और डीआईयू की टीम को तफ्तीश में लगाया है … सूत्रों की माने तो अपराधी स्थानीय बताए जा रहे है .. सीसीटीवी से तफ्तीष की कड़ी को आगे पुलिस ने बढ़ाया है … पुलिस को आशंका है रेकी पेट्रोल पम्प से ही किया गया है ऐसे में अपराधी के आने और जाने के सभी मार्ग में लगे CCTV से तफ्तीश किया जा रहा है …मनियारी इलाके में अक्सर बड़ी आपराधिक घटना होती रहती है … सदर थाना क्षेत्र में हुए लूट का भी तार मनियारी और सकरा क्षेत्र से ही जुड़ा है ऐसे में पुलिस के विशेष टीम की नजर उस इलाके के अपराधियों पर है …