मुजफ्फरपुर में रफ़्तार के कहर के शिकार हुए चाचा भतीजा … करजा थाना क्षेत्र में करजा गैस प्लांट के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत वहीँ दूसरा गंभीर रूप से घायल … मृतक युवक के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है .. बहिलवारा गोविंद पंचायत के भटौलिया गांव के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है … वहीं एक जख्मी को SKMCH रेफर कर दिया गया है …. करजा थाना क्षेत्र में करजा गैस प्लांट के समीप हुई सड़क दुर्घटना के शिकार भटौलीया से दोनों बाइक से मुज़फ़्फ़रपुर जा रहे थे…… अज्ञात रफ़्तार वाले वाहन की चपेट में आने से हुई दुर्घटना ….. मृतक युवक की पहचान भटौलीया निवासी तारकेश्वर चौधरी के पुत्र ऋतुराज के रूप में हुई है वहीँ जख्मी की पहचान मोहन चौधरी के रूप में किया गया है …. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा बताए जा रहे हैं …. पुरे भटौलीयागांव में मातम छाया हुआ है …