मुजफ्फरपुर “स्वास्थ्य आपके द्वार” चिकित्सा परामर्श का आयोजन – AES जागरूकता शिविर

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर में AES गर्मी के दस्तक के साथ बच्चों को अपने चपेट में ले लेता है   … हर वर्ष अगर मौसम में बदलाव नहीं हुआ तो सैकड़ो बच्चों की मौत के साथ अस्पताल का बेड भरा रहता है  … ऐसे में 2022 के गर्मी के शुरुआत में ही एक बेहतर पहल अब दिखने लगा है   … नगर निगम वार्ड 28 में स्थापित विकास समिति के तत्वावधान में चित्रगुप्त एसोसिएशन परिस छाता चौक मुजफ्फरपुर में “स्वास्थ्य आपके द्वार” कार्यक्रम का किया गया आयोजन   …
“स्वास्थ्य आपके द्वार” कार्यक्रम के आयोजन में केजरीवाल अस्पताल के वरीय शिशु रोग डॉक्टर राजीव कुमार के द्वारा मुफ्त चिकित्सा परामर्श O से 10 वर्ष तक के बच्चों को दिया गया  …. इस कार्यक्रम में 150 बच्चों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श के साथ सभी जरूरत की दवाएं बच्चों के परिजनो को डॉ राजीव कुमार के द्वारा निशुल्क दी गई  …. इस कार्यक्रम के संयोजक संतोष रंजन ने काफी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को AES के आगमन के दहशत के बीच उचित कदम उठाते हुए AES के प्रति जागरूक कराया   … इस कार्यक्रम में डॉ राजीव कुमार ने खासकर गर्मी के मौसम में बच्चों में होने वाले “एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम” A.E.S से बचाव के लिए बहुत सारे उपाय बताकर लोगों को जागरूक किया  ….
डॉ राजीव कुमार ने बताया कि इस मौसम में बच्चों को गंदगी से दूर रखें   … AES के प्रकोप से बचने के लिए धुप में बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें  … बच्चे खाली पेट कभी भी न रहें  … बच्चों को रात में सोने से पूर्व भर पेट भोजन करा कर ही सोने दें   … बच्चा अगर सो गया है तो ऐसे में बच्चे को उठा कर भोजन दें   …. बच्चे में फीवर या उलटी की शिकायत होती है तो तुरंत डॉक्टर के पास ले कर जाएं   … फीवर अगर ज्यादा है तो पेरासिटामोल का दवा देते हुए डॉक्टर के पास ले जाएं   … संभव हो तो दोनों समय बच्चे को नहलाया जाए  …
कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड संख्या – 28 विकास समिति के सदस्यों के द्वारा डॉ राजीव कुमार को पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया   … वार्ड – 28 विकास समिति के अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी ने शॉल ओढ़ाकर, श्रीमती ईशा सिन्हा ने पुष्पगुच्छ देकर तो समिति के सभी सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर डॉ राजीव कुमार का स्वागत किया गया

इस अवसर पर वार्ड 28 विकास समिति के सदस्यों के के साथ  पंकज प्रकाश, अजय नारायण सिन्हा,  सत्येंद्र कुमार पिंकू, संजय कुमार, अजय कुमार गुड्ड, पं सुनील मिश्रा, राजा पंडित, राकेश चन्द्र सम्राट, कैप्टन राजीव, मुकेश कुमार बुल्लू, सतीश कुमार, उदय कुमार, विवेक, मुकुन्द, पंकज कुमार, सुजीत कुमार, रोहित श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव समेत अन्य बहुत सारे लोग मौजूद रहे

Share This Article