मुज़फ़्फ़रपुर ने एक स्वर्ण कारोबारी के हत्या के घटना में पुलिस तफ्तीश में हीं जुटी थी कि अपराधियों ने दूसरे स्वर्ण कारोबारी को निशाना बनाने में लगे थे …
लेकिन स्वर्ण कारोबारी के सूझबूझ और ग्रामीणों के चुस्ती के सामने तीनो लूटेरे पकड़ लिए गए … पकड़े गए लूटेरों ग्रामीणों ने सही सलामत पुलिस के हवाले कर दिया … बताया जा रहा है कि संतोष ज्वेलर्स सरैया बाजार के संचालक वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर मंसूरपुर निवासी संतोष कुमार दुकान से घर जा रहे थे. ….. तभी तीन युवक उनका पीछा करने लगा….. कदमचौक पहुंचते हीं लोगों को कारोबारी ने बताया फिर क्या ग्रामीणों ने चुस्ती दिखाते हुए ग्रामीण लोगों ने पीछा कर रहे तीनों अपराधी को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया …
सरैया थाना क्षेत्र के बखरा वैशाली मार्ग में कदम चौक पर ग्रामीणों ने 3 अपराधियों को देशी पिस्टल,जिंदा कारतूस, चाभी का गुच्छा और मिर्च पाउडर के साथ पकड़कर सरैया पुलिस के हवाले किया. …. मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों को लेकर थाने के लिए प्रस्थान कर गयी … ग्रामीणों के चुस्ती और कारोबारी के सक्रियता से फिर एक बड़ी घटना होने से टल गयी . …