मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने देर रात स्वर्ण कारोबारी रवि को बनाया निशाना … स्वर्ण कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे कि रास्ते में अपराधियों ने पीछा कर घटना को अंजाम दिया … घायल कारोबारी को लोग ले कर निजी अस्पताल गए जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ..
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीँ एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर नगर डीएसपी तफ्तीश में जुटे हुए हैं … घटना लूट के दौरान हुई या अपराधियों का टारगेट सिर्फ हत्या है इस मामले में अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है वहीँ स्थानीय लोगों की माने तो सुबह में किसी ग्राहक को कुछ सौदा करना था वही लाने दुकान गए थे लौटने के दौरान आनंद मार्ग के पास लूटपाट के दौरान गोली मार दिया अपराधियों ने ..प्रारंभिक जानकारी में जो बातें सामने आ रही है मृतक कारोबारी रवि सोनी को तीन गोली लगी है .. .. सदर थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद सदर इलाके में हो रही पुलिस चौकसी पर सवाल उठने लगा है …