मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव से लोग तबाह हैं अभी भी कई मोहल्ले में जलजमाव गंदे पानी के बीच आवागमन जारी है लोगों का …. जिंदगी दाव पर लगा शहर की जनता रह रही है … वहीँ इसी बीच नगर निगम के कर्मियों द्वारा हड़ताल के बाद हर क्षेत्र में गंदगी ही नजर आ रही है … ऐसे में वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल ने एक पहल किया और खुद सफाई अभियान में जुट गए … पिछले कई दिनों से लगातार सफाई अभियान में जुटे रहने का नतीजा भी साफ़ दिख रहा है न सिर्फ वार्ड 20 की जनता को पुरे जिले के वैसे नागरिक जो वार्ड 20 के इलाके से गुजर रहे है …
इस बीच नगर निगम क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले कई पार्टी और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नगर विधायक विजेंद्र चौधरी का शर्मनाक बयान सोशल साइट पर सामने आया …. विजेंद्र चौधरी ने कहा की लोग एक घंटे दो घंटे काम करने से सफाई नहीं होगा … इससे चेहरा चमकाने से काम नहीं होगा …. विधायक ने चेहरा चमकाने की बात जो कहा …….वह बयान पर अब चौतरफा मखौल उड़ने लगा है ….. गुड्डू बताते हैं नगर विधायक खुद हर जगह उद्घाटन करने जाते हैं तो क्या वह चेहरा चमकाने नहीं जाते … पुरे जलजमाव में कभी विधायक पानी के बीच नजर नहीं आए …
वहीँ पवन रजक ने कहा विधायक जी जब सोनार पट्टी में लाठी बाटने निकले थे तो क्या विधायक जी खुद अपने विधानसभा क्षेत्र में कितने अपराधी को लाठी के सहारे पकडे … आम जनता को लाठी दे अपराधी से मोर्चा लेने की बात कर उनकी जिंदगी अपराधी के सामने दाव पर लगा दिए … ये क्या चेहरा नहीं चमकाया लाठी खनकाते हुए विधायक ने ? … शहर में गंदगी और जल जमाव से लोग परेशान है लेकिन विधायक सिर्फ और सिर्फ जिन मुद्दों पर चुनाव जीते उसमे फेल होने पर जनता को भ्रमित कर कमरे में बैठ कभी चेहरा चमकाने के लिए धरना देते हैं तो कभी किसी पर कटाक्ष करते हैं … सीधे तौर पर अब ये सोफा पर ही सीमित हो गए हैं ….

वहीँ इस मामले में संजय केजरीवाल से जब सवाल किया गया तो उन्हों ने साफ़ तौर पर एक सिरे से मना कर दिया ….. कौन क्या कहता है इससे मुझे मतलब नहीं हम अपने वार्ड और मुजफ्फरपुर के जनता के लिए जो सम्भव होगा वह करते है …. जिसने कटाक्ष किया उसे लोग हर मामले में जानते है शहर में क्या क्या हुआ और कैसे होता था ..