मुजफ्फरपुर स्मैक, गांजा, हथियार बरामद,11 गिरफ्तार – राजा ठाकुर हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

pmbnewsweb
5 Min Read
मुजफ्फरपुर में अपराधियों का बढ़ते मनोबल के बीच 11 गिरफ़्तारी के साथ नगर पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने प्रेस वार्ता करते हुए तीन मामले में 11 गिरफ़्तारी का दिया जानकारी
CCTV
बेख़ौफ़ अपराधी जिसने चलाया पुलिस पर गोली वह साथियों के साथ गिरफ्तार 
नगर डीएसपी राघव दयाल में बताया  … गुप्त सूचना के आधार पर अहियापुर थानान्तर्गत चर्चित राजा ठाकुर हत्याकांड में फरार कुख्यात रविन्द्र कुमार के घर पर छापामारी किया गया तो अपराधकर्मी पुलिस पर फायर करते हुए भागे जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ा गया  चारों व्यक्ति का नाम रविन्द्र कुमार, जितेन्द्र राय, राजन कुमार उर्फ चंचल उर्फ छोटू, और अमित कुमार है। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से देशी पिस्टल-03 कारतूस 04 खोखा 01, चाक़ू  01 मोबाईल-2 बाइक -2 बरामद किया गया है, डीएसपी ने बताया की गिरफ्तार चारों अपराधकर्मी हत्या, लूट एवं हत्या के प्रयास जैसे कई कांडों में संलिप्त रहे है, इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है
अहियापुर में बड़े बड़े कारोबारी – पकडे गए पुड़िया के साथ स्मैक कारोबारी 
नगर डीएसपी ने बताया  … गंडक पुल के नीचे 04 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया । जिसका नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम क्रमश शंकर शर्मा पे०स्व0 रामदास शर्मा सा० कालीबाड़ी रोड थाना नगर, दूसरा सोनू कुमार पे० लोकनाथ शाही सा० हरका थाना मीनापुर, तीसरा राजेश राय पे० सिकंदर राय सा० अहियापुर बाजार समिति थाना अहियापुर, चौथा चंदन सहनी पे० लक्ष्मण सहनी सा० विजय छपड़ा थाना अहियापुर।
अहियापुर पुलिस का दावा है कि व्यक्तियों का तलाशी लेने पर शंकर शर्मा के पास से 148 पुड़िया, सोनू कुमार के पास 08 पुड़िया राजेश कुमार के पास 13 पुड़िया एवं चंदन सहनी के पास से 12 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया जिसका कुल वजन -61.54 ग्राम पाया गया.
61.54 ग्राम की बरामदगी को भले ही अहियापुर पुलिस बड़ी कामयाबी माने, हक़ीक़त ये है, अहियापुर में थोक स्मैक का कारोबार दशकों से चला आ रहा है, न सिर्फ मुजफ्फरपुर बिहार के अलग अलग क्षेत्रों में इस इलाके से कड़ोरो का कारोबार होता है वैसे में बड़े कारोबारी की गिरफ़्तारी न होना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है
गांजा तस्कर की गिरफ़्तारी अहम 
राघव दयाल नगर डीएसपी के निर्देश पर चले वाहन चेकिन के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मिठनसराय के पास एक संदिग्ध XUV 500 कार को रोकने पर उस पर सवार तीन व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। उनका नाम पता पूछने पर  हुसैन पे० नूर इस्लाम सा० दिनहट्टा नियर हॉट थाना साहेबगंज जिला कूचबिहार(प0बंगाल), चंदन विश्वास पे० उपेन विश्वास सा० बावनहाट -2 थाना साहेबगंज जिला कूचबिहार( पoबंगाल), मसिद उल हक पे० रफीउल मियाँ सा० अतियाबाड़ी थाना साहेबगंज जिला कूचबिहार( प0बंगाल) बताया, उक्त कार की तलाशी लेने पर 01 क्विंटल 63 कि०ग्रा० गांजा एंव स्कीन टच मोबाईल के साथ गाड़ी बरामद किया गया
मुजफ्फरपुर में कई गंभीर कांड में पुलिस के हाथ खाली रहने के बीच एक साथ 11 गिरफ़्तारी तो हो गयी लेकिन अभी भी सदर थाना क्षेत्र में हुए लूट. हत्या के प्रयास में गोलीबारी मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग तक नहीं मिला है. वहीं मिठनपुरा थाना क्षेत्र में युवक को लगी गोली मामले में कहें या आशुतोष शाही की रेकी मामले में पुलिस के हाथ खाली होते तीसरी घटना महिला से चेन लूट फायरिंग के साथ करें वाले अपराधी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े, बात मुशहरी थाना क्षेत्र की करें तो कोचिंग संचालक पर गोलीबारी मामले में भी पुलिस के हाथ खाली ही है, ऐसे मिल रही चुनौतियों के बीच उस थाना क्षेत्र में 11 गिरफ़्तारी पुलिस के लिए अहम है जहाँ अपराधी पुलिस पर ही गोली फायर करने से बाज नहीं आते. ये वह थाना है जिला का अहियापुर जहाँ कमलेनेंट मुलकात न करे तो दशक बीत जाते हैं पुलिस को कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट पेश करने में
Share This Article