मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना क्षेत्र में स्मैक कारोबार का दिखता है साइड इफेक्ट …स्मैक सेवन करने वाले चला रहे हैं संगठित चोरों का गिरोह …मिठनपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी लेन में रहने वाली एएनएम नूतन कुमारी के घर पर नीचे से ऊपर के तल्ला तक दरवाजों का ताला तोड़कर करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति पर चोर गिरोह हाथ साफ कर दिए … घटना की सूचना नगर डीएसपी को और थाना के एसएचओ को दी गई … मौके पर जाकर पुलिस टीम ने छानबीन के कोरम को किया पूरा, चोरी करने आए चोर शातिर थे … मौके वारदात पर आर्टिफिशियल जेवरात बिखरे हुए है .. इससे साफ है सोना की पहचान चोरों द्वारा किया गया …

सदर अस्पताल में पोस्टेड एएनएम नूतन कुमारी होली में अपने बहु बेटा के घर पूना गयी थी … घर के ग्राउंड फ्लोर में किरायेदार है लेकिन वह भी बीच में बाहर चला गया … रविवार को किरायेदार ने सूचना दिया कि घर में चोरी हो गयी है …. सूचना पर फ्लाइट से भागी भागी मुजफ्फरपुर अपने आवास पहुँच बदहवास हो गयी … नूतन ने बताया कि बहू जूही का करीब 10 लाख से अधिक का गहना और 15 हजार रुपये नकदी चोरी अभी तक नजर आ रहा है … … इसके अलावा अन्य कीमती कपड़े व अन्य सामान भी गायब मिले …इस मामले में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी मिठनपुरा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है … कॉलोनी में तफ्तीश ये भी किया जाएगा इलाके में किसी घर में CCTV होगा तो वह महत्वपूर्ण कड़ी होगा अपराधी तक पहुँचने के लिए …