मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से लापता नेता जीवेश कुमार की तस्वीर पुलिस तफ्तीश में आया सामने, सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के कच्चीपक्की रोड निवासी जीवेश के लापता होने की खबर सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गयी, शुभचिंतकों की भीड़ सोमवार से मंगलवार तक लगी रही जीवेश के आवास पर, जीवेश के लापता मामले में सदर थाना एसएचओ के साथ पहुंचे नगर डीएसपी राघव दयाल ने परिजनों से पूछ ताछ किया, सोमवार के रात से ही एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर नगर डीएसपी के नेतृत्व में तफ्तीश शुरू किया गया. डीआईयू टीम को भी लगाया गया टावर लोकेशन और CCTV फुटेज से जीवेश के खोज में

मध्य रात्रि तक धर्मशाला चौक और चक्कर चौक बटलर के आसपास डीएसपी राघव दयाल और सदर थाना एसएचओ ने कई तरह से तफ्तीश में जुटे रहे, अहले सुबह जीवेश के मोबाइल का सर्विलांस से सम्बंधित डिटेल पुलिस के पास आया … इसके साथ ही अघोरिया बाजार से छाता चौक तक के गतिविधि, आवागमन का CCTV फुटेज डीआईयू टीम को प्राप्त हुआ, तफ्तीश की कड़ी आगे बढ़ रही थी इसी दौरान जीवेश के समर्थकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया गया

जिसके बाद तफ्तीश की रफ़्तार में कमी न आए इसके लिए डीआईयू की टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन, एसआई योगेंद्र प्रसाद के साथ अपने पूरी टीम के साथ आगे बढ़ते रहे .. चक्कर चौक के पास से चाय दुकान के बगल से अंदर जाने की बात सामने आयी, इसके बाद रेलवे स्टेशन के लिफ्ट से स्टेशन में जाने का फुटेज डीआईयू को प्राप्त हुआ, इस बीच और भी कई तस्वीर पुलिस के हाथ लगे हैं, पुलिस सूत्रों की माने तो कॉल का लास्ट लोकेशन चक्कर चौक का आया था। .. इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन ने बताया कि तफ्तीश की कड़ी में प्राप्त CCTV पुलिस के लिए महत्वपूर्ण लीड है . तफ्तीश अभी भी जारी है, वहीं CCTV में दिख रहे जीवेश की पहचान के बाद किसी अनजान अनहोनी के आशंका पर विराम लगा दिख रहा है