मुजफ्फरपुर सरैया गंज इलाके में उस वक़्त अफरातफरी मच गयी जब एक युवक भाग रहा है और उसके पीछे एक दूसरा शख्स भाग रहा है .. ये दृश्य देख लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक सेन्ट्रल बैंक से कुछ दुरी पर कंपनी बाग रोड में लोगों के सहयोग से पीछा कर रहे शख्स ने उसे दबोच लिया …
सेन्ट्रल बैंक के अंदर नहीं हैं आप सुरक्षित
एक दवा कारोबारी का स्टाफ राजू सिंह सरैयागंज स्थित सेन्ट्रल बैंक में दोपहर के समय करीब ढाई लाख रुपया जमा करने पहुंचा … बैंक के अंदर डिपॉजिट काउंटर पर रुपया निकाल पेइंग स्लिप भड़ने लगा … इसी दौरान पीछे से एक युवक आया और रुपये ले कर भाग निकला …अचानक राजू की नजर उक्त युवक और गयी और शोर मचाते हुए युवक का पीछा शुरू किया … इस दौरान बैंक में तैनात गार्ड मूकदर्शक बना रहा … बैंक से कुछ दूरी पर कंपनीबाग रोड में लोगों के सहयोग से राजू ने उसे दबोच लिया … भाग रहे अपराधी के पास से रुपये बरामद हुए … इसी दौरान धरपकड़ के दौरान लोगों के ये आशंका भी हुआ कि अपराधी के पास पिस्टल भी हो सकता है लिहाजा भीड़ ने जमकर पिटाई शुरू कर दिया ..

पुलिस ने लिया हिरासत में
एक युवक की हो रही पिटाई … इस सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने भीड़ से आरोपी को मुक्त कराते हुए हिरासत में ले कर प्राम्भिक इलाज सदर अस्पताल में कराया. गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार से पुलिस आगे पूछ ताछ कर रही है … एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि नगर डीएसपी राम नरेश पासवान और नगर कोतवाल अनिल सिंह अमित से पूछ ताछ कर ये जानकारी लेने में जुटे हैं कि उसके साथ अन्य और कोई था या नहीं … अगर कोई और अपराधी था तो वह कौन है … पुलिस को आशंका है कि बैंक के अंदर से रुपए ले कर भागे अपराधी के साथ अन्य अपराधी भी होंगे ….
घटना में तीन मुख्य बातें आयी सामने
#बैंक में तैनात गार्ड बेवजह बजाते हैं ड्यूटी … बैंक गार्ड मूकदर्शक बने रहे और जब युवक रुपया ले कर भाग रहा था तो उसे रोकने का भी नहीं किया प्रयास … बैंक गार्ड सिर्फ बैंक कर्मी को सलाम बजाने और गेट खोलने के लिए बैंक में तैनात हैं …
#बैंक टाइम में नगर पुलिस की रहती है सक्रियता … जैसे ही युवक पकड़ा गया और शोर हुआ बैंक से कंपनी बाग़ रोड तक पुलिस कुछ मिनटों में पहुँच गयी ….
#दवा कारोबारी के कर्मी की सक्रियता और जान पर खेल कर अपराधी को पकड़ लेना ये उसकी दिलेरी को दर्शाता है …