मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद अब पुलिस को इंतजार है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का … सरैया थाना क्षेत्र के मुंगौली गांव में सुबह ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी … मौत नहीं हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मौत मामले में वैशाली जिले के वैशाली थाने के अहलहलादपुर गांव निवासी मृतक रंजन शर्मा की पत्नी अंजली शर्मा ने पुलिस को दिए आवेदन में अपने सगे भाई व उसके ससुराल के सदस्यों पर साजिश के तहत जहर खिलाकर पति की हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक की पत्नी अंजलि ने आरोप लगाया है की सोमवार की शाम मेरा भाई पंकज शर्मा,उसका ससुर पारु थाना क्षेत्र के पारु चौधरी टोला निवासी छठिलाल ठाकुर, साला राकेश ठाकुर व मुंगौली निवासी राजू साह साजिश के तहत खाने के समान में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाकर हत्या कर दिया.वहीं मामले में एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. आवेदन के आधार पर FIR दर्ज कर करवाई की जा रही है.