मुजफ्फरपुर सरैया एक नजर में : थाना में मारपीट ‘महिला ने कई को कुचला ‘एक मौत ‘सर्प का तांडव “SDPO ने किया अपील

pmbnewsweb
5 Min Read
मुजफ्फरपुर का सरैया क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दो दुर्घटना और सांप का तांडव के बीच दो मौत वही एक दर्जन से ज्यादा हुए घायल   … दूसरी तरफ एक मौत के बाद इलाके में चल रही है जमकर राजनीति   … बोचहां में जनाधार खो चुके भाजपा के नेताओं को मिला हुआ है राजनीति का मुद्दा   …. 
महिला कार चालक ने कुचला दर्जनों को 
सरैया थाना क्षेत्र के उफरौल गांव में रविवार की रात्रि क़रीब 10.30 बजे भुईयां बाबा के पूजा के लिए नेवतन करने जा रही श्रद्धालुओं की भीड़ को तेज गति से आ रही एक कार ने रौंदते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिससे लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये… घायलों के परिजन ने SKMCH में बताया कि कार एक महिला चला रही थी   … बखरा निवासी मनोज राय उसकी पत्नी कार में सवार बताए जा रहे हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को क्षतिग्रस्त करते हुए कार सवार पति पत्नी को भी जमकर पीटा
थाना में पुलिस के समक्ष हुई मारपीट
सरैया थाना क्षेत्र के थावे वाली माई स्थान के समीप एक मिट्टी लदी ट्रैक्टर के चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. पोस्टमार्टम में भेजने के लिए की जा रही कागजी करवाई के क्रम में थाना परिसर पहुंचे गिरफ्तार चालक के पुत्र को मृतक के परिजन थाना परिसर में हीँ मारपीट करने लगे. जिसको देखते हीं पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने मृतक के परिजनों पर जमकर लाठियां चटकाई व भीड़ की नियंत्रित किया
#NDA नेताओं की राजनीति मौत के बाद जारी 
एक युवती के मौत के बाद नेताओं की राजनीति जारी है   … सोमवार की शाम वैशाली सांसद वीणा देवी दिल्ली से आने के उपरांत पीड़ित परिवार से मिली.घटना की जानकारी लेने के बाद वरीय अधिकारियों से बात कर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी करने की बात कही.पुलिस अन्य मामलों में आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेकर दबाव बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करती है. इस मामले में क्यों शिथिल बनी हुई है.साथ हीं कहा कि प्रशासन शिथिल रवैया अपनाती है तो सड़क पर उतड़कर आंदोलन किया जाएगा.
 #भाजपा जिला अध्यक्ष का हुआ विरोध
गोपी धनवंत गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. एक युवती के मौत के बाद लगातार हो रही पॉलिटिक्स से ग्रामीण आक्रोश में हैं   … रविवार की देर शाम पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार को परिजनों व ग्रामीणों के काफी विरोध का सामना करना पड़ा.घटना के चौथे दिन गांव पहुंचने पर खूब खरी खोटी सुनाई. कहा कि सवर्ण जाति की नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की नीयत जहर पिलाया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.यही घटना दूसरे वर्ग या सम्प्रदाय के साथ हुआ होता तो बरसाती मेढ़क की तरह नेताओं की बाढ़ आ जाती.जबकि घटना के 4 दिन बीतने के बाद भी स्थानीय विधायक के अलावा कोई भी सत्तापक्ष का नेता,मंत्री या विपक्ष का नेता हाल तक नहीं पूछने आया
सर्प का तांडव 
मरवापकर पंचायत के कुकुड़िया गाँव  निवासी उमेश्वर प्रसाद सिंह (57) का सर्प दंश से इलाज के दौरान मुज़फ़्फ़रपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार की अहले सुबह मौत हो गई.वहीं परिजन जानकारी के अभाव में बिना पोस्टमार्टम कराए शव का दाह संस्कार कर दिया.मामले में थाना प्रभारी सरैया व सीओ ने अनभिज्ञता जताई.मामले में स्थानीय जिला पार्षद पति मुन्ना राइन ने बताया कि पेशे से किसान उमेश्वर  प्रसाद सिंह रविवार को गंडक नदी किनारे तरबूज की अपनी खेती देखने गए थे.जहां सर्पदंश के शिकार हो गए.
#SDPO राजेश शर्मा ने किया अपील 
सरैया थाना परिसर में ईद पर्व के अवसर पर  शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सभी सम्प्रदाय के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की उपस्थिति में रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.मौके पर एसडीपीओ  ने कहा कि त्योहार में उल्लास के साथ सावधानी और सतर्कता  का भी ध्यान रखना होगा. ताकि भाईचारा में कोई उपद्रवी तत्व दरार पैदा न करे. यदि आपको कोई संदिग्ध तत्व दिखाई देते हीं  हमें अविलम्ब सूचित करें
Share This Article