मुजफ्फरपुर सरैया इलाके में गोलीबारी – कोई हताहत नहीं SDPO के निर्देश पर पुलिस तफ्तीश में जुटी

pmbnewsweb
1 Min Read

मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में एक घर के सामने पांच राउंड फायरिंग की घटना घटित हुई   … सरैया थाना क्षेत्र के सर्कसपुर में फायरिंग की घटना के बाद मौके वारदात पर फायरिंग की सूचना पर सरैया एसडीपीओ ने सरैया थाना से पुलिस टीम को भेजा  …

मौके वारदात से एक जिन्दा गोली सहित चार खोखा बरामद किया गया है   … एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि जिनके घर के पास फायरिंग हुई है उनके द्वारा दिए आवेदन पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी  … पुलिस तफ्तीश कर रही है किस कारण से और किसने गोलीबारी किया   …


सूत्रों की माने तो इलाके का एक बड़ा शराब कारोबारी हाल हीं में जेल से छूट कर बाहर आया है  .. वह इलाके में उन लोगों को टारगेट कर रहा है जिस पर उसकी शंका है की पुलिस से मुखबिरी कर जेल भेजवाया   …. सम्भव है उसी मुद्दे पर जेल से छूटे कारोबारी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया हो अपना दहशत बनाने के लिए   … ऐसे पुलिस पूरे मामले में हर एंगल से तफ्तीश कर रही है   …

Share This Article