मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के पताही इलाके में सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक बगीचा से 11 कार्टन शराब बरामद किया गया … सूत्रों की माने तो बड़े पैमाने शराब का डिस्ट्रीब्यूशन हो रहा था ….. इसी बीच बगीचा में पुलिस जब पहुंची तो उससे पूर्व काफी शराब का खेप शिफ्ट हो चुका था …. बताया जाता है की पुलिस जब पहुंची तो स्थानीय कुछ प्रत्यक्षदर्शी आपस में बुदबुदाते सुने गए ‘हुजूर आते आते कुछ देर कर दी’ ….
नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया की गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गयी थी …. छापेमारी के दौरान 11 कार्टन शराब बरामद किया गया है … आगे भी कार्रवाई जारी है .. शराब किसने मंगवाया था और कौन कौन इसमें शामिल है सभी नाम आ गए हैं आगे कार्रवाई पूर्ण होने पर विशेष जानकारी दी जाएगी …