बिहार में शराबबंदी का मजाक बना हुआ है … कहीं शहरी इलाके में देशी शराब का निर्माण हो रहा है तो कहीं शराब कारोबारी के ठिकाने पर कोतवाल का बाइक बरामद हो रहा है … हद तो ये है शहरी क्षेत्र से शराब का खेप गुजर जाता है लेकिन स्थानीय थाना को भनक तक नहीं लगती .. शराब के अवैध कारोबार इतना बड़े पैमाने पर हो रहा है कि अब सरकारी स्कूल को शराब कारोबारी ने अपना ठिकाना बना दिया … लॉक डाउन में बंद स्कूल शिक्षा का मंदिर अब शराब का गोदाम बन गया .. ग्रामीण इलाकों में थाना के एसएचओ हो या शहरी क्षेत्र के कुछ कोतवाल सब अनजान होते हैं आखिर क्यों ? समझा जा सकता है ….
मुजफ्फरपुर शहर के पॉस इलाके बेला में मालवाहक गाड़ी पर लोड 15 कार्टन विदेशी शराब बरामद होता है वहीँ शर्मनाक स्थिति कुढ़नी थाना क्षेत्र का रहा … मथुरापुर के सरकारी स्कूल को ही शराब कारोबारी ने गोदाम बना डाला था .. इसकी खबर न तो कोतवाल को थी और न ही चौकीदार को …. आखिर क्यों नहीं थी खबर ये सवाल तो उठता है … कुढ़नी थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल से 10 कार्टन शराब बरामद किया गया … दोनों कार्रवाई मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा की गयी …
शहरी इलाके का थाना अहियापुर जो अक्सर शराब मामले में चर्चित रहा है .. हाल के दिनों में शराब निर्माण भी बड़े पैमाने पर हो रहा है इलाके में … कुछ दिन पूर्व गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली कि चंदन सहनी उर्फ सूरज अपने छोपड़ीनुमा आवास पर बड़े स्तर पर चुलाई शराब का निर्माण कर रहा है …. सूचना, अधीक्षक मधनिषेध मुजफ्फरपुर को देते हुए एक विशेष उत्पाद छापामार दल निरीक्षक मधनिषेध पूर्वी क्षेत्र अभिनव कुमार, पश्चिमी क्षेत्र पिंकी कुमारी एवं अवर निरीक्षक मधनिषेध दीपक कुमार सिन्हा के द्वारा सूचित स्थान पर त्वरित कारवाई के क्रम में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे दादर कोल्हुआ पैगम्बरपुर, थाना -अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर में चंदन सहनी उर्फ सूरज सहनी के झोपड़ीनुमा परिसर से कुल लगभग 55.00 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर जब्त करते हुए 1500 लीटर अवैध किणवित गुड़ मिश्रित द्रव बरामद कर घटनास्थल पर विनष्ट करते हुए चंदन सहनी उर्फ सूरज सहनी पर मधनिषेध नियम के सुसंगत धारा के अंतर्गत फरार अभियोग दर्ज किया गया था .. ऐसे में थाना का इनपुट कहाँ है ये बड़ा सवाल है …आखिर क्यों नहीं कोतवाल शराब पकड़ना चाहते है ?