मुजफ्फरपुर वाहन लुटेरा गिरफ्तार – चार चक्के पर सवार हो लूटता था चार चक्का

pmbnewsweb
1 Min Read
मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के अपराधी को गिरफ्तार किया है जो बोलेरो पर सवार हो कर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रोड और पटना रोड में वाहन का लूट करता था  ...
गिरोह में मुजफ्फरपुर पटना सीतामढ़ी इलाके के अपराधकर्मी शामिल हैं  …  गिरोह के एक सदस्य की गिरफ़्तारी के साथ पुलिस को कई जानकारी उपलब्ध हो गयी है  … वाहन लुटेरे गिरोह पर आगे बड़ी कार्रवाई और पुलिस करने में जुटी   …
एसएसपी जयंत कांत को सर्विलांस के आधार पर जानकारी मिली कि BR 01 AE 5479 पिकअप और चालक का मोबाइल जो 26 अगस्त 21 को मीनापुर थाना क्षेत्र के छपरा चौक के पास से लूटा गया   … उस मोबाइल से अपराधी बात चित कर रहे हैं  … एसएसपी के निर्देश पर मीनापुर थाना के SHO ने आरोपी के गिरफ़्तारी के लिए कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर में छापेमारी कर अमिंदर राय के पुत्र अनुराग कुमार को गिरफ्तार किया  … गिरफ़्तारी के दौरान लुटेरा अनुराग के पास से लूटा गया मोबाइल सेट बरामद किया गया  .. इस मामले में पुलिस और ठिकानों पर छापेमारी कर रही है
Share This Article