मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के अपराधी को गिरफ्तार किया है जो बोलेरो पर सवार हो कर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रोड और पटना रोड में वाहन का लूट करता था ...
गिरोह में मुजफ्फरपुर पटना सीतामढ़ी इलाके के अपराधकर्मी शामिल हैं … गिरोह के एक सदस्य की गिरफ़्तारी के साथ पुलिस को कई जानकारी उपलब्ध हो गयी है … वाहन लुटेरे गिरोह पर आगे बड़ी कार्रवाई और पुलिस करने में जुटी …

एसएसपी जयंत कांत को सर्विलांस के आधार पर जानकारी मिली कि BR 01 AE 5479 पिकअप और चालक का मोबाइल जो 26 अगस्त 21 को मीनापुर थाना क्षेत्र के छपरा चौक के पास से लूटा गया … उस मोबाइल से अपराधी बात चित कर रहे हैं … एसएसपी के निर्देश पर मीनापुर थाना के SHO ने आरोपी के गिरफ़्तारी के लिए कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर में छापेमारी कर अमिंदर राय के पुत्र अनुराग कुमार को गिरफ्तार किया … गिरफ़्तारी के दौरान लुटेरा अनुराग के पास से लूटा गया मोबाइल सेट बरामद किया गया .. इस मामले में पुलिस और ठिकानों पर छापेमारी कर रही है