मुजफ्फरपुर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है …. इस पोस्ट में शहर के व्यवसायी, बोचहां विधानसभा के एमएलए मुसाफिर पासवान हैं और जिला के डीएम प्रणव कुमार …. इस वायरल तस्वीर में एमएलए के अपमान की बात कही जा रही है ….. वायरल तस्वीर की तहकीकात किया गया तो एमएलए के प्रतिनिधि ने बताया की विधायक जी पुराने ख्यालात के हैं जिस वजह से चैंबर के बाहर अपना चप्पल खोल दिए …. चूँकि चैंबर का दरवाजा बंद रहता है इस वजह से डीएम खुद चप्पल खोलते नहीं देखें …
वहीँ प्रशासन द्वारा ये जानकारी दी गयी …. जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा माननीय जनप्रतिनिधि गणों को हमेशा से सम्मान किया गया है और किया जाता रहेगा ….. ऐसे फोटो वायरल कर जानबूझकर माहौल में और संबंधों में खटास पैदा करने का यह प्रयास है जो कि अत्यंत खेदजनक है …..
फोटो वायरल मामले में अन्य अधिकारियों और दर्जनों पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं से बात की गई तो सभी ने कहा की डीएम प्रणव कुमार इस तरह के अधिकारी नहीं हैं … उनके कार्यशैली और लोगों से मिलना बहुत ही कोमल हृदय के साथ होता है …. जो भी उन तक पहुँचता है उसकी पूरी बातों को सुन त्वरित कार्रवाई करते हैं …. ऐसे में तस्वीर वायरल करने वाले जिला के एक बेहतर अधिकारी के खिलाफ साजिशन माहौल को गंदा किया जा रहा है … वायरल तस्वीर की हक़ीक़त जाने बगैर लोग इसे बेवजह वायरल कर रहें हैं …