मुजफ्फरपुर वर्षों बाद सदर थाना को मिले कर्मठ SHO – 24 घंटे में लुटेरे गिरफ्तार ट्रक बरामद 

pmbnewsweb
3 Min Read

मुजफ्फरपुर में दो थाना ऐसा है जिसका क्षेत्र शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में है  … अहियापुर थाना भी कुछ महीनों से कैसे चल रहा है ये जनता जानती है लेकिन बात ऐसी वैसी होने के कारण न जाने क्यों किसी भी अधिकारी की नजर इलाके में चल रहे अवैध कारोबार पर नहीं जाती   …. वहीँ सदर थाना में कर्मठता की बात करें तो कई वर्षों बाद एक कर्मठ थानेदार की पोस्टिंग हुई है ये कहना कहीं से गलत नहीं होगा   … एक ऐसे थानेदार जो अपने कार्यक्राल के शुरुआत में ही जो किया वह चर्चा का विषय बन गया  ….


मुजफ्फरपुर के सदर थाना में हाल में ही काफी प्रयोग के बाद जिला में आए इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह की पोस्टिंग हुई   … 23 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र से सरसों तेल लदा एक ट्रक लूट लिया गया   .. ट्रक लूट कर खलासी की मारपीट कर अपराधियों का सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाला मनियारी इलाका में फ़ेंक दिया   … ट्रक लूट के घटना के बाद एसएसपी जयंत कांत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिस टीम का नेतृत्व नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने किया और टीम में सतेन्द्र कुमार मिश्रा एसएचओ सदर, राजेश कुमार राकेश  एसआई सदर थाना, एएसआई रामशकर सिंह सदर थाना और सदर थाना के पुलिस जवान शामिल किए गए   …


24 घंटे के अंदर सात लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए   … नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि लुटे गए ट्रक के साथ लूटा गया सरसों तेल और एक बाइक बरामद हुआ है  … ये वही बाइक है जिससे लूट की घटना को अंजाम दिया दिया गया था   …. लुटेरों में तीन अपराधी वैशाली जिले के है  .. मनोज साह,राहुल कुमार, मिथलेश कुमार उर्फ़ पप्पू  … वहीँ मुजफ्फरपुर के चार अपराधी नीरज कुमार उर्फ़ मंडल, मनीष यादव, चन्दन कुमार,रवि भूषण   … मुजफ्फरपुर के अपराधियों में ख़ास बात ये है जिस इलाके में खलासी को ट्रक से उतारा गया उसी मनियारी इलाके के दो अपराधी थे  .. इनके लिए यह क्षेत्र सुरक्षित है ये मान कर खलासी को उतारा  … //// काफी वर्षो बाद एक बेहतर कोतवाल की चर्चा सदर इलाके में हो  रही है   ….

Share This Article