मुजफ्फरपुर लूट हत्या का वांक्षित अपराधी बिक्रम गिरफ्तार – बिहार STF ने किया सदर थाना क्षेत्र में कार्रवाई

pmbnewsweb
1 Min Read
मुजफ्फरपुर में लगातार एसटीएफ की कार्रवाई चल रही है  … एक बार फिर बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए सीतामढ़ी जिला के रिगा थाना का वांक्षित अपराधी बिक्रम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है  … बिक्रम सिंह अपने दो साथियों के साथ मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के फाइनेंस कर्मी को गोली मार कर लूट के घटना को अंजाम दिया था सीतामढ़ी के रिगा थाना क्षेत्र में  .. इस  मामले में रिगा थाना सीतामढ़ी में लूट और हत्या के धाराओं में रिगा थाना कांड सं0 96 / 19 दिनांक 28.03.19 धारा 392 / 302 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा सीतामढ़ी जिला का कुख्यात वांछित अपराधी बिक्रम कुमार सिंह, पिता नितेश कुमार सिंह, सा० गाहीलो. थाना सरैया (जैतपुर ओ०पी०) जिला मुजफ्फरपुर को रिंगा (सीतामढ़ी) थाना कांड सं0 74 / 19, दिनांक 05.03.19, धारा 392 IPC में मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया  .. एसटीएफ टीम पूछताछ के बाद आरोपी को सीतामढ़ी पुलिस को सुपुर्द कर दिया  ..
Share This Article