मुजफ्फरपुर में मूर्ति तस्करों ने एक बार फिर मंदिर को निशाना बनाया है … औराई प्रखंड अंतर्गत सरहंचिया पंचायत के राममजानकी मंदिर हंसवारा के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर सीताजी की मूर्ति चोरी कर लिया गया ….. चोरी की खबर पर पहुंचे ग्रामीणों ने लक्ष्मण जी की मूर्ति मंदिर के पीछे फेंका हुआ बरामद किया ……
मंदिर के पुजारी रामप्रवेश मिश्र ने बताया कि चार बजे सुबह में निंद खुली तो देखे कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था …. डेढ़ सौ वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना हुई थी …. सैकड़ो वर्ष पूर्व का अष्टधातु की मूर्ति था …. जिसका वजन लगभग दस किलोग्राम बताया जा रहा है ….मूर्ति चोरी की घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिया गया है …