मुजफ्फरपुर मौत को दिया हत्या का रूप जम कर हुई राजनीति – पोस्टमार्टम से खुला राज

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड में बुधवार को चुनाव के दौरान दिनदहाड़े एक निवर्तमान मुखिया और प्रत्यासी के देवर की विरोधियों द्वारा हत्या कर शव खेत मे फेंक दिए जाने की अफवाह फैली  …. इस अफवाह का फायदा स्थानीय स्तर पर कुछ नेताओं ने जम कर उठाया  …. खबर ये भी है कि एक उम्मीदवार के समर्थक और उम्मीदवार के परिजन ने वैसे विरोधियों को चिन्हित कर जिसने उन्हें मत नहीं दिया उन लोगों के रोजी रोजगार पर अंकुश लगाया गया  … इस दौरान कैंप कर रहे पुलिस टीम का भी जम कर किया गया उपयोग  ….
मृतक रमेश के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो कुछ आया वह तमाम अफवाहों पर लगा दिया विराम  …. पोस्टमार्टम के बाद ये खुलासा हुआ है कि मृतक के गर्दन में कोई भी बाहरी या अंदरूनी चोट या जख्म नहीं है   … गर्दन दबा कर मारने का आरोप पूरी तरह निराधार तब साबित हुआ जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन का कोई भी हड्डी टूटी हुई नहीं पायी गयी   … पोस्टमार्टम के दौरान शरीर के बाहरी और अंदरूनी के साथ निजी अंग में कोई जख्म के निशान नहीं पाए गए  …. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब ये खुलासा हो गया है की मौत स्वाभाविक हुई है  …. स्थानीय सूत्रों की माने या फिर पोस्टमार्टम के दौरान आए फाइंडिंग की माने तो मृतक ताड़ी के नशे में थे  … संभव है गिड़ने के बाद किसी और कारण से मौत हुई  …. फिलहाल पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब ये मान कर चल रही है कि हत्या नहीं मौत है   ….
Share This Article