मुजफ्फरपुर में SBI के ATM में मिलता शराब – ATM कार्ड नहीं कैश में मिलता शराब ‘पुलिस की छापेमारी जारी

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार में शराबबंदी के वर्षों बाद भी आज भी शराब कारोबारी नए नए प्रयोग कर पुलिस को चुनौती देते हुए शराब के कारोबार को चलाने में कामयाब हो रहे हैं  .. मुजफ्फरपुर में अक्सर शराब कारोबारी के नए नए प्रयोग सामने आए हैं जिसका पुलिस ने खुलासा किया या फिर तत्कालीन उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित के कार्यकाल में दिखा था   … हालांकि कुमार अमित के कार्यकाल के बाद वैसी बड़ी बरामदगी उत्पाद विभाग द्वारा नजर नहीं आयी  … वही जिला के पुलिस कप्तान जयंत कांत एसएसपी के निर्देश पर ALTF प्रभारी शुजाउद्दीन के द्वारा भी कई नए प्रयोग वाले कारोबारी की गिरफ़्तारी नजर आयी है
एक बार फिर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एसएसपी के निर्देश पर सदर थाना के SHO इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे शराब के खिलाफ अभियान में शराब कारोबारी का नए प्रयोग का खुलासा हुआ है  .. सदर थाना क्षेत्र में प्रतिष्ठित बैंक के ATM में शराब के बिक्री के सूचना पर पुलिस टीम जब पहुंची तो चौकाने वाला दृश्य सामने था   … फूल प्रूफ प्लान के साथ कारोबारी शराब के धंधे को चला रहे थे  … SBI के ATM के बाहर कचड़ी प्याजूवा की दुकान फुटपाथ पर चलाने वाला बेच रहा था शराब  … शराब का स्टॉक के लिए एयर कंडीशनर व्यवस्था SBI का ATM को बना  रखा था  .. शराब के इस बिक्री केंद्र पर न सिर्फ  कचड़ी प्याजूवा विक्रेता ATM के गार्ड की भी संलिप्तता है  .. तत्काल पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर एटीएम के अंदर से शराब बरामद कर लिया है  … इस मामले में सदर थाना के कोतवाल सत्येंद्र कुमार मिश्रा तत्काल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं  … सूत्रों की माने तो गिरफ्तार शराब विक्रेताओं के निशानदेही पर अभी भी सदर थाना की दो टीम छापेमारी कर रही है
Share This Article