टीका उत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार नए-नए तरीके अपना रही है … टीकाकरण को बढ़ावा देने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं … नुक्कड़ नाटक,गीत और अन्य साधनो से लोगों में जागरूकता लाने का कोशिश किया जा रहा है …
मुजफ्फरपुर नगर क्षेत्र के वार्ड 20 में कोरोना महामारी से बचने के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके इसके लिए एक बेहतर पहल किया गया … वार्ड 20 के नगर पार्षद संजय केजरीवाल उर्फ़ संजू ने अपने वार्ड में टीकाकरण के पूर्व एक एक लोगों से सम्पर्क कर कोरोना महामारी से बचने के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण कराने का आग्रह किया .. नतीजा सामने भी है ..

वार्ड 20 में टीकाकरण का एक रिकार्ड बना सेंटर पर … वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल बताते हैं .. इतिहास रचा वार्ड 20 के वैक्सीनेशन कैंप ने कुल 420 लोगो को वैक्सिनेट किया गया सभी स्वास्थकर्मियों … मेरे वार्ड के सहयोगी मित्रों … ऋषि अग्रवाल …. बिट्टू खेतान … अंकित कुमार का दिल से शुक्रिया किया वार्ड पार्षद ने …. वार्ड 20 की महान जनता जिन्होंने इस पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया उनको सलाम करते हैं