मुजफ्फरपुर में हाफ मर्डर – फ़िल्मी अंदाज में बड़ी रकम की चाहत में पकड़ा गया आरोपी

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में  हत्या की नियत से चाकू से हमला कर एक को जख्मी करने वाला हुआ नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार   .. रास्ते के जमीन विवाद को ले कर हरपुर बक्स मीनापुर थाना क्षेत्र में आपसी  विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी  … इस मामले में मीनापुर थाना में कांड दर्ज किया गया  … घायल शख्स खतरे से बाहर है   …
मीनापुर थाना पुलिस टीम एसएचओ प्रभात सक्सेना के नेतृत्व में आरोपी कयूम खान के गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी करने निकले   … आरोपी कयूम फरार हो गया  … इसी बीच एसएचओ को बगैर हवा के एक मकई के खेत के बीच में कुछ गतिविधि दिखी   …  पुलिस टीम को ये आशंका थी कि बड़े क्षेत्रफल वाले खेत में पुलिस टीम के प्रवेश से आरोपी अगर हुआ तो वह फरार हो सकता है   ….पुलिस टीम ने यहाँ जल्दबाजी न करते हुए ख़ामोशी से प्लान बनाया  …
पुलिस ने यहाँ न बल प्रयोग किया और न ही जल्दबाजी दिखाया  … पुलिस टीम को देख काफी संख्या में युवक जुटे हुए थे   … पुलिस टीम ने आपस में ही बातचीत शुरू किया  … ‘अरे ओकरा पास तो बहुत रुपया है   … दिल्ली से ले कर आया है’ पुलिस की ये कानाफूसी सुनते युवकों ने रुपया की चाहत में आगे बढ़ना शुरू किया  …. दृश्य बिलकुल वैसा जब एनएच पर टैंकर पलटता  है या फिर मुर्गा का वाहन पलटी मारता है तो लोग उसे लूटने लगते हैं   …  भीड़ मकई के खेत में प्रवेश किया  … पुलिस की योजना के मुताबिक हर जत्थे के साथ एक पुलिस कर्मी हो लिए   … मकई के खेत के बीचो बीच से आरोपी की गिरफ़्तारी हो गयी   … आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है  …. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को भेजा जेल  … पुलिस कहीं कहीं सख्ती की जगह सोचन शक्ति से चलती है जिसका फायदा भी मिल ही जाता है   …
Share This Article