मुजफ्फरपुर में लगातार शराब के खिलाफ चल रहे अभियान से शराब कारोबारी अब ऊँचे दाम में शराब को बेच रहे हैं … वहीं ट्रेन से आने वाले शराब के महंगे ब्रांड के बिक्री पर रोक नहीं लग सका … हाल में सोनपुर रेल पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा … वह अब जमानत पर बाहर आ कर फिर अपने कारोबार को बढ़ाने में जुटा हुआ है …. बाजार में छोटे ब्रांड के शराब की बिक्री भी जारी है लेकिन अब ऊँचे दाम में कारोबारी बेच रहे हैं …. इसमें डुप्लीकेट शराब का खेप भी खपाया जा रहा है … बेला इलाके में हुई कार्रवाई के बाद इलाके में शराब की बिक्री ऊँचे दामों में जारी है … वहीं जिला के अन्य क्षेत्र में भी हाल यही है .. ट्रक अनलोडिंग खर्चा 50 से बढ़ कर 2 लाख 50 हजार हो गया …. कारोबारी पुलिस से बचने के लिए अब बिक्री का तरीका को बदल दिया वही स्टॉक स्थल में भी बड़ा बदलाव हुआ …. ट्रक से छोटे वाहन पर शराब कार्टन देने के तरीका में भी बदलाव किया गया … छोटे वाहन वाले अब बड़ा स्टॉक गोदाम तक नहीं पहुँच पाते … हालत ये है कि पुलिस के सख्ती का खौफ के बीच रेट बढ़ा कारोबारी अभी भी कारोबार चला रहे हैं …