मुजफ्फरपुर में युवती युवक का पिस्टल के साथ तस्वीर वायरल – SSP ने लिया संज्ञान

pmbnewsweb
2 Min Read

मुजफ्फरपुर में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है  … तस्वीर में एक युवक और बच्ची दिख रही है  … बच्ची के हाथ में 7.65 बोर का कंट्री मेड पिस्टल है और युवक साथ में है   ….. दूसरी तस्वीर में युवक के हाथ में पिस्टल है  .. तस्वीर वायरल होने के बाद कई तरह की चर्चा होने लगी है  … हाल में ही यूपी ATS की टीम एक मामले में मुजफ्फरपुर आयी थी  .. ऐसे में लोग अब अलग – अलग चर्चा करने लगे है  …


वायरल तस्वीर की पुष्टि PMB न्यूज़ नहीं करता  ... लेकिन सूत्रों की मानें तो तस्वीर हाजीपुर रोड के एक थाना के ओपी क्षेत्र का है  .. बच्ची के परिजन थाना को भी अपनी बच्ची के अपहरण का नालिसी दर्ज नहीं कराए हैं  …. बताया जा रहा है सूत्रों के हवाले से   …. इस बच्ची को यह युवक ट्यूशन पढ़ाया करता था और फिर उसे ले कर फरार हो गया  … बच्ची को ले कर फरार युवक अपना दहशत बनाने के लिए पिस्टल के साथ तस्वीर खुद वायरल किया है  ….


वायरल तस्वीर मामले में एसएसपी जयंत कांत ने संज्ञान में लेते हुए बताया की युवक की पहचान कराई जाएगी  … आर्म्स के साथ तस्वीर ही अपने आप में एक संगीन अपराध के श्रेणी में आता है  …

अन्य मामला और क्या है लोकल थाना और इलाके के एसडीपीओ को निर्देशित किया जा रहा है पूरे मामले की तफ्तीश करते हुए आगे जो भी कानूनी कार्रवाई है की जाए   …. पुलिस के संज्ञान में मामला आ गया है तो कार्रवाई कानूनी जो भी होगी सख्त होगी  … इस मामले में किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर, तस्वीर वायरल करने वालों पर पुलिस की नजर है   ..

Share This Article