वरीय सम्बादाता ‘सरैया’
मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर इन दिनों बड़े वाहन लूटेरे का सॉफ्ट टारगेट बना हुआ है … सरैया थाना क्षेत्र में एनच 722 रेवा रोड में कार सवार अपराधियों ने एक बार फिर बड़े वाहन लूट कर पुलिस को दे दिया चुनौती … स्थानीय लोगों की माने तो हथियार के बल पर लाखों का प्लाई लदे एक पिकअप वैन को हथियार के बल पर लूट लिया गया …. पिकअप गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगे होने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी को मिली ….
एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर तुरंत जिला सर्विलांस टीम सक्रिय हुई … सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर लुटे गए पिकअप का पीछा करते हुए लालगंज थाना क्षेत्र में पहाड़पुर इलाके से पिकअप को बरामद कर लिया … लूटेरे गरोह के 3 अपराधियों को लूट के पिकअप के साथ गिरफ्तार किया गया … आपाधापी के फायदा उठाते हुए एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया … गिरफ्तार अपराधी लालगंज थाना क्षेत्र के अर्पित कुमार उर्फ गोलू एवं मनीष कुमार तथा वैशाली जिले के चकदरिया गांव निवासी राहुल कुमार है …. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान एसडीपीओ को गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि हथियार के साथ भागा अपराधी पारू थाना क्षेत्र के एक गांव का है ..
पिकअप चालक ने अपने आवेदन में पुलिस को दिया जानकारी … पूर्वी चंपारण के चकिया प्लाई फैक्ट्री से पिकअप पर लगभग 70000 रु का प्लाई लोड कर रेवा घाट के रास्ते बक्सर जा रहा था. इसी क्रम में देर रात एक्सयूवी गाड़ी पर सवार 4 अपराधियों ने ओवरटेक कर मेरी गाड़ी को रोक कर गर्दन पर पिस्टल सटाकर गाड़ी से नीचे धक्का देकर गिरा दिया व मेरी पिकअप लूट कर वे लोग भाग गए…….

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम आगे छापेमारी कर रही है … भागे अपराधी की पहचान हो गयी है … वही गिरफ्तार अपराधियों ने अपने रैकेट से जुड़े कई नाम का खुलासा किया है … इसमें प्रमुख रूप से मुजफ्फरपुर शहर के इर्दगिर्द कई ऐसे गैरेज और कबाड़ वाले का नाम आया है जिसके खिलाफ आगे विशेष टीम कार्रवाई करेगी .