मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके में सीएम से कर केंद्रीय और राज्य के मंत्री के साथ आईपीएस और आईएएस करते हैं प्रवास … इस इलाके में सर्किट हाउस के साथ कई होटल है … लेकिन आप जान कर हैरान हो जाएंगे VVIP इलाके में भी चोर सक्रिय है … कभी रात में एक साथ दो कार चोरी कर भाग जाते हैं और पुलिस के हाथ खाली के खाली वही अब दिन के उजाले में सर्किट हॉउस के स्टाफ के बाइक के डिक्की से चोरों ने 50 हजार उड़ा लिया और हो गए चम्पत … तमाम सुरक्षा के दावे खोखले कर दिया अपराधी ने …
काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके में दामुचक स्थित एक अस्पताल के समीप अपराधी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया … जिला अतिथि गृह के स्टाफ मदनचंद राम के बाइक की डिक्की तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपये निकाल कर आराम से फरार हो गए … इस मामले में मदनचंद राम ने काजी मोहम्मदपुर थाने में अज्ञात अपराधी के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए आवेदन किया है … स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सूतापट्टी शाखा से मदनचंद रुपये निकाले थे … झोला में रखकर डिक्की में रख पारिवारिक सदस्य के इलाज के लिए अस्पताल के अंदर गए थे … अब देखना दिलचस्प होगा हमेशा के तरह छानबीन करने का दावा करने वाली केएमपी पुलिस अपराधी तक पहुँच पाती है या फिर एक बार दावा वादा के बैसाखी पर सिमट जाती है