मुजफ्फरपुर घर गिरा 6 जख्मी
मुजफ्फरपुर सरैया थाना क्षेत्र में घर गिरने से परिवार के 6 सदस्य हुए जख्मी वहीँ दो बकरी की मौके वारदात पर हो गयी मौत …. चकना गांव में शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 3 बजे अत्यधिक वर्षा के कारण मुलशन खातून (पति स्व. मो. अजमत) का घर गिरने से पूरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त. ….. परिवार के 6 सदस्य जख्मी हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती सभी इलाजरत. घर गिरने से घर के अंदर दो बकरी की भी हुई मौत.ईंट को मिट्टी पर जोड़कर बनाया गया था घर….
डायरिया से मौत
मुजफ्फरपुर में बाढ़ और जलजमाव के बीच बीमारी से हो रही है अब मौत ….. डायरिया से दो बच्चे की मौत दर्जनों लोग हुए इससे प्रभावित सिविल सर्जन ने दिया है दवाओं के साथ हेलोजान टेबलेट के इस्तेमाल के निर्देश … 24 घंटे लगातार मेडिकल टीम के द्वारा कैंप के आ जाने का आदेश जिले के ही सरैया प्रखंड इलाके में 24 घंटे में दो बच्चों की मौत से मचा है हड़कंप ….. अलर्ट मोड में जिला स्वास्थ्य विभाग …. वही मेडिकल का 2 टीम को किया गया है तैनात …. सिविल सर्जन डॉ विनय शर्मा ने दी जानकारी …. इलाके में अब तक 4 बच्चे की हो चुकी है मौत
महा टीकाकरण
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर महा टीकाकरण अभियान शुरू हुआ अभियान का मिला एक बेहतर परिणाम महज एक दिन में एक लाख से ऊपर लोग को मिल गया कोरोना का टीका …. वही कई प्रखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर पहुंचे लोगों को लगी निराशा गायघाट कुढ़नी प्रखंड के कई इलाकों में वैक्सीन के अभाव में लोगों को हुई टीका नहीं मिला ….. सिविल सर्जन ने बताया दिए गए लॉट में अब तक उपलब्धता को और भी ज्यादा से कराएंगे सुनिश्चित …..
तमन्ना हाशमी को मिली धमकी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ में परिवाद दायर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी ….. इस बाबत अब पीड़ित ने किया थाना के शिकायत कहा लगातार मिल रही मुझे धमकी बीते दिनों मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में अब्बाजान कहे जाने के मामले को लेकर परिवादी तमन्ना ने कराया था मुजफ्फरपुर के सीजेएम के कोर्ट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ परिवाद दायर
बैंक में फिर बड़ा फ्रॉड तो नहीं ?
बैंक की लापरवाही या सरकारी लापरवाही ….. मुजफ्फरपुर में महज एक रात के बना करोड़पति दूसरे दिन में खाता हुआ खाली जिला के कटरा के बुजुर्ग रामबिहारी शाह बने 52 करोड़ रुपए के मालिक अपने खाते में आने वाले शख्स के अकाउंट में अब बैंकप्रबंधन द्वारा तकनीकी खामियों का हवाला देते हुए गलती की सुधार करते हुए बुजुर्ग के खाते के 409 रु का बैलेंस भेजा बीते दिनों ₹ 52 करोड़ों रुपए आने के बाद पूरे इलाके में बना हुआ था एक चर्चा का विषय जिसको बैंक ने अब तकनीकी कारणों को बता ठीक करा दिया जाने की बात कही है। …. बैंक तकनीकी कारण बता रहा है कहीं फिर पीएनबी ऐसा फ्रॉड तो नहीं है सक्रिय है जो वैसे लोगों के खाता का इस्तेमाल कर रहा है जो बैंक से हमेशा अपडेट नहीं रहते ..
चमकते कैमरा के बीच हाई वोल्टेज हंगामा
मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की बच्ची का अब तक नही पता अब 7 माह बाद भी 5 वर्षीय खुशी का नही मिला सुराग,केरोसिन तेल लेकर के आत्मदाह करने 3 बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचे माता-पिता, जमकर हुआ हंगामा,नगर पुलिस ने लिया हिरासत में ….. बता दें कि बीते दिनों बच्ची की बरामदगी को लेकर सीबीआई जांच की किया गया था मांग और इसको लेकर क्या था धरना प्रदर्शन …
विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा पूजा के शहर से ग्रामीण अंचलों में धूम धाम से मनाया गया …. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के सभी प्रतिष्ठानों पर भव्य आयोजन किया गया … इस मौके पर उनके पुत्र संजीव शर्मा ने बताया कि हमारे हर यूनिट पर कहीं स्टाफ और वॉनर की बात है हम सभी कर्मियों के साथ हर पर्व में साथ में पूजा अर्चना करते हैं ….
वहीं अमर ज्योति कम्पनी के ऑटोमोबाइल सेक्टर और ट्रेवल कम्पनी में बड़े उत्साह के साथ पूजा संपन्न हुआ .. इस मौके पर अमर नाथ पांडेय के द्वारा सभी कर्मियों के लिए महा प्रसाद के रूप में भोजन की व्यवस्था कराया गया