मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर ‘ऑपरेशन क्राइम कंट्रोल’ पुलिस टीम की छापेमारी जारी है …. 9 कांडों में फरार सहित आधा दर्जन अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी ….. आधिकारिक पुष्टि नहीं .. सूत्रों की मानें तो एक ऐसा भी अपराधी चिन्हित हुआ है जो 9 कांडों में अभियुक्त है .. उसकी गिरफ़्तारी के लिए और साथ ही आधा दर्जन से अधिक ऐसे अपराधकर्मी हैं जो अपराध की घटना के बाद कुछ प्लानिंग में जुटे हुए हैं … प्लानिंग फिर किसी घटना को अंजाम देने का है ..
पुलिस सूत्रों की मानें तो मुजफ्फरपुर के शहरी और ग्रामीण इलाके में एसएसपी जयंत कांत थ्री लेयर रेड के लिए जो टीम बनाया है उसका मात्र एक कार्य है अपराध को रोकना और किसी भी प्लानिंग की सूचना संग्रह कर त्वरित कार्रवाई करना … इन दिनों एसएसपी जयंत कांत ने ‘ऑपरेशन क्राइम कंट्रोल’ के तहत एक गोपनीय नीति के तहत यह ऑपरेशन चलाया है . … जिसका फायदा भी पुलिस को मिला और एक नहीं दो नहीं कई घटना होने से पूर्व अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ गए …
इसी ऑपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत छापेमारी जारी है … हाला की अभी पुलिस के तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं किया जा रहा है … गोपनीयता के साथ रेड जारी है ….. हमारे PMB न्यूज़ के CRIME 1 PMB टीम को जो जानकारी मिल रही है पुलिस टीम की कार्रवाई छापेमारी की जारी है ..पुलिस को कुछ बड़ी उपलब्धि मिल सकती है …