मुजफ्फरपुर में आधुनिक तकनीक के साथ एक इंजीनियर ने किया है बड़ी पहल .. इंजीनियर के इस पहल के बाद कारोबारियों में उत्साह का के साथ सुरक्षा पर बढ़ा आत्मविस्वाश ….मुजफ्फरपुर में अक्सर कारोबारी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान में होने वाले आपराधिक वारदात को बचाने के लिए नयी योजना के साथ इंजीनियर साहब जुटे हुए .. दुकानदारों और बैंकों के साथ बड़े प्रतिष्ठानों के सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी पहल देखने को मिल रही है .. …. आप सोच रहे होंगे जो काम पुलिस का है वह एक इंजीनियर भला क्यों कर रहे है ….. लाजमी है इंजीनियर आखिर पुलिस का काम क्यों करें …..
आप को बताते चलें ये जो इंजीनियर हैं …. वह और कोई नहीं मुजफ्फरपुर जिला के पुलिस कप्तान जयंत कांत एसएसपी हैं … मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने एक पहल बैंक के सुरक्षा के लिए कुछ दिन पूर्व किया था …. जिसमे कई बैंक पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ा हुआ है …. कुछ बैंकों में पत्राचार कर आगे कंट्रोल रूम से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है …. बैंक के सुरक्षा के लिए उठाए गए इस कदम में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान,नगर थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की अहम भूमिका रही बैंक के अधिकारियों को कॉर्डिनेट करने में …. इसी प्रयास से एसएसपी जयंत कांत और कपड़ा मंडी सूतापट्टी के कारोबारी ऋषि अग्रवाल और स्थानीय रेडीमेड के कारोबारी संजय केजरीवाल के पहल पर सूतापट्टी इलाके में सीसीटीवी लगा दिया गया जो पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ा हुआ है …. इस इलाके में तीन घटनाओं का सफल उद्भेदन CCTV के वजह से हुआ …….
स्वर्ण कारोबारी के कारोबार के सुरक्षा के लिए बड़ी पहल स्वर्ण आभूषण मंडी में लगेगा CCTV कैमरे …एसएसपी द्वारा पिछले दिनों एक बैठक की गई थी …. जिसमे शहर के बड़े कारोबारी के साथ चैंबर ऑफ़ कॉम्बर्स के पदाधिकारी मौजूद थे … संजय कुमार महामंत्री थोक स्वर्ण संगठन से एसएसपी जयंत कांत ने सूतापट्टी के तर्ज पर इलाके में CCTV लगाने का आग्रह किया … संजय कुमार ने बताया एसएसपी जयंत कांत सर का ये पहल सराहनीय है … चौक चौराहों पर पुलिस के कैमरे लगे हुए है …. हम कारोबारी भी आगे आए ….. इस लिए स्वर्ण आभूषण के संगठन से बात कही गयी है … आशा है जल्द ही स्वर्ण मंडी में और कैमरे लगा दिए जाएंगे ….
एसएसपी जयंत कांत से जब सवाल किया गया …. इंजीनियर साहब की और नयी तकनीक क्या है ? …. एसएसपी जयंत कांत ने बताया की आधुनिकता के इस युग में बस छोटा सा प्रयास करने से तकनीक के सहारे और भी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा सकते हैं …. पूर्व का समय अब नहीं रहा तकनीक के सहारे हम अपराधी तक जब पहुँच रहे हैं तो क्यों नहीं तकनीक को और बेहतर कर अपराधी को अपराध करने से रोकने के लिए और पहल की जाए ….
CCTV तो लगा है और लगेगा …. इससे अलग जल्द ही एक ऐसी तकनीक के साथ एक बड़ी पहल सामने आएगी जिससे अपराधी अपराध करते वक़्त चिन्हित हो जाएंगे … ये बहुत गोपनीय रिसर्च जारी है जल्द ही मीडिया के सामने इसका डेमो भी होगा ….. मीटिंग में कुछ कारोबारी गस्ती और पैदल गस्ती के बारे में सुझाव दिए हैं उन सभी सुझाव को माना जा रहा है और जल्द दिखेगा उनका सुझाव सड़क से गली तक …… एसएसपी ने बताया मुजफ्फरपुर के व्यवसायियों का भरपूर सहयोग पुलिस को मिलता रहता है …. हम भी उनके और उनके कारोबार की सुरक्षा में तत्पर है ….