अहियापुर शाहबाजपुर पुराना जीरोमाइल चौक के निकट बाइक सवार पर अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग …. एक शख्स की गोली मारकर हत्या ….. घटना 05 : 40 के आसपास बताई जा रही है … मृतक बाइक से उस रास्ते से गुजर रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने ताबरतोड़ 07 राउंड फायरिंग किया ..
मृतक को कितनी गोली लगी ये पोस्टमार्टम के बाद साफ़ हो पाएगा लेकिन घटना स्थल पर गोलियों की आवाज से स्थानीय लोग 7 राउंड फायरिंग की बात बता रहे हैं …
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है करीब एक घंटा बाद सूचना पुलिस को मिली होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है … हत्या के सूचना पर लोगों का काफी भीड़ उमड़ पड़ा है …
नगर डीएसपी खुद जांच के तफ्तीश में जुटे हुए हैं तत्काल अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है ..