मुजफ्फरपुर में दो दिन पूर्व एक महिला की मौत हुई थी … पुलिस आत्महत्या मान रही थी … उक्त मामले में स्थानीय लोगों का आरोप था के महिला के द्वारा कई बार थाना को सूचित किया गया … लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और फिर पोस्टमार्टम कराने पहुंची … एक बार फिर मुशहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा राधा गांव में देर रात्रि में एक महिला का शव नायलॉन की रस्सी से लटका मिला … शरीर का पूर्ण भाग जमीन से सटा हुआ था ऐसे में आत्महत्या पहली नजर में लोगों को नहीं पच रहा था …

मौत पर कई सवाल ?
मृतक विभा देवी पति स्व बिनोद सहनी की बच्ची खुशी ने स्थानीय लोगों को बताया कि उसकी माँ रस्सी से लटकी हुई है तब ग्रामीणों ने उसे देखा … स्थानीय लोगों की सूचना पर मुशहरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची .. पुलिस ने बच्चों से पूछताछ किया .. बच्चों के बयान पर स्थानीय हीरदेव सहनी एवं उनके गीता देवी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया … मृतक विभा देवी ने आत्महत्या किया या उसे किसी ने हत्या किया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया … मृतक विभा के पति की मौत करीब दो वर्ष पूर्व दिल्ली में हो चुका है .. मृतक का अपने चचेरे रिश्तेदार हरदेव सहनी से दो दिन पूर्व शौचालय का सोख्ता लगाने को लेकर विवाद हुआ था … फिलहाल मृतक के दोनों बच्चे को उसके रिश्तेदार ले गए है … मृतक को तीन शादी हुई थी .. एक शादी पहले हो चुकी थी ,दूसरी यहाँ बुधनगरा में तीसरी दिल्ली में हुई थी .,.. मृतक का मायके बड़कागांव थाना करजा है .. महिला की मृत्यु तो हुई लेकिन यह हत्या है या आत्महत्या इसका निष्पक्ष जांच किस स्तर तक पुलिस करती है यह देखना दिलचस्प होगा …