मुजफ्फरपुर ही नहीं पूरे बिहार में जमीन सम्बंधित कार्य के लिए वसूली होती रही है, ताजा मामला मुसहरी प्रखंड/अंचल का सामने आया है. जमीन सम्बंधित कार्य के लिए कॉल कर कई लोगों से ऑनलाइन रुपया की वसूली की गयी है, कई लोग ठगे गए हैं, इस ऑनलाइन कॉल के वसूली के बाद ये तो साफ़ है कि अंचल और प्रखंड के कोई न कोई कर्मी के मिलीभगत से नजराना वसूली हो रही है, उन्ही लोगों को कॉल जा रहा है जिन्हों ने जमीन से सम्बंधित कार्य के लिए अप्लाई कर रखा है. जिस मोबाइल नंबर से अप्लाई किया गया है उसी पर कॉल आ रहा है, ऐसे में ये नंबर ठगी करने वाले शातिर तक पहुँचाने में कर्मी की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता

मुशहरी प्रखंड कार्यालय पूर्व से विवादों में रहा है, पूर्व में ऑनलाइन कार्य के नाम पर टेबल से टेबल तक रेट फिक्स होने के मामले सामने आ चुके हैं. बाहरी काउंटर पर दलाल से हावी है और अंदर कर्मी भी कोई यूँ ही नहीं बैठे हैं, एक पहुँच वाले सीओ के कार्यकाल में देखा गया था की सीओ इसारे में रकम बताते थे, एक बार फिर हल्का कर्मी दिवाकर के नाम से आवेदनकर्ता के मोबाइल नंबर पर कॉल आ रहा है और ऑनलाइन मोबाइल नंबर 934****549 पर रकम ऑनलाइन ट्रांसफर मंगाया जा रहा है, इस ऑनलाइन वसूली में दिवाकर की कितनी भूमिका है या फिर किसी पदाधिकारी या कर्मी की वह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलवक्त तो हाल ये है कॉल आना जारी है और लोग ठगे जा रहे हैं