मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के लिए कारोबार चलाना शहरी इलाके में काफी सुरक्षित बना हुआ है … इस इलाके के कारोबारी को अक्सर छापेमारी से पूर्व सूचना मिल जाती है हद तो ये है उत्पाद विभाग भी छापेमारी करने पहुंचे तो भी सरगना आँखों के सामने से फरार हो जाता है और उसका नाम भी कांड में दर्ज नहीं होता …
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के सरस्वती कॉलनी इलाके में सुबह में छापेमारी कर 120 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया …. बरामदगी के बाद पंकज यादव और राजबल्लभ थाना पहुंचे और जब्त शराब का जब्ती सूची के साथ मिलान करने में व्यस्त हुए इसी बीच दोपहर में फिर गुप्तचर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की जिस ठिकाने से शराब को बरामद किया गया उसी के पास पोखर में और शराब के कार्टन को ठिकाने लगाया गया है …. इस सूचना पर फिर पोखर में तलाशी लिया गया तो फिर 8 कार्टन के लगभग शराब बरामद हुआ … हालांकि इस मामले में कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई और मौके पर से वह भागने में कामयाब रहा …