मुजफ्फरपुर मनोरोग विभाग SKMCH का जारी करेगा हेल्पलाइन नंबर – आत्महत्या बचाव के लिए Dr संजय की पहल

pmbnewsweb
3 Min Read

विश्व आत्महत्या बचाव दिवस (World Suicide Prevention Day- 10 September) को मनाया जाएगा  .. इस मौके पर एक बड़ा घोषणा डॉ संजय कुमार, विभागाध्यक्ष, मनोरोग विभाग, श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय मुजफ्फरपुर ने किया है  … डॉक्टर संजय ने कहा   …. आज पूरा विश्व आत्महत्या बचाव दिवस मना रहा है जिसमे समाज के हर व्यक्ति से सहयोग की अपील है कि अपने स्तर पर संभावित लोगों की पहचान कर उसके साथ खड़े होकर उसकी जान को बचाया जा सकता है  ….  हर रात के बाद उजाला होता है और हर दुख का अंत होता है मगर दुख के कारण जीवन अंत करना समस्या का समाधान नहीं  …..


Suicide से बचाने में सरकार का अहम रोल है कि पर्याप्त मात्रा में मनोचिकित्सकों व इस विभाग से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा दे  …..  मनोचिकित्सकों व हेल्थ वर्कर का काम है संभावित लोगों की पहचान करें व उसे तत्काल इलाज के साथ जरूरी एहतियात बड़ते   ….  आत्महत्या से बचाव में मीडिया का अहम रोल है   …. मीडिया आत्महत्या के रिपोर्ट को सनसनीख़ेज़ न बनाकर संवेदनशील तरीके से पेश करे   … मरने वाले व उसके परिजनों को अपराधी या कायर की तरह नहीं हताशा में डूबे सहारे की कमी के रूप में प्रस्तुत करे  ….  बिना मतलब एक ही खबर को बार बार प्रकाशित कर उसकी चर्चा बढ़ाने से बचे   … याद रहे कि एक सफल आत्महत्या के पीछे बीस असफल प्रयास होते हैं जिसे बचाया जा सकता है    …….

लगभग आधे की संख्या में आत्महत्या करने वाले मरने से एक महीने के भीतर किसी न किसी बीमारी या कष्ट के बहाने अपने फिजिशियन से अवश्य मिलते हैं  …. यह लोकल डॉक्टर या फिजिशियन की जिम्मेदारी है कि मरीज के डिप्रेशन को पहचान समुचित परामर्श दें व घर वालों को भी सूचित करें   …. अगर लोकल डॉक्टर चाहें तो आत्महत्या को 75% तक कम किया जा सकता है  …. अगर कोई मरीज डिप्रेशन की दवा खा रहा तो अकारण उसे बंद करने की सलाह दे कर आप उसे मौत के मुँह में धकेल रहे हैं    …  जितनी आवश्यक बीपी शुगर की दवाइयाँ है उतनी ही आवश्यक डिप्रेशन की दवाइयां होती है जो जीवन से ऊबकर आत्महत्या के रास्ते पर जाने से लोगों को रोकती है   …..

 

समाज के हर व्यक्ति को डिप्रेशन या अवसाद ग्रस्त लोगों की पहचान व उसके जान बचाने में अपने योगदान को समझना व निभाना चाहिए  …. आइये हम सब मिलकर विश्व आत्महत्या बचाव दिवस के अवसर पर लोगों को अंधियारे से निकाल जीवन जीने को प्रेरित करने में सहयोग करें   … डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि मनोरोग विभाग, SKMCH जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं  ….

Share This Article