आपसी विवाद में चाचा का भतीजा बन गया दुश्मन …… औराई थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के रामपुर गोट गांव निवासी 35 वर्षीय दिनेश पासवान को गांव के ही रिश्ते में भतीजे ने गर्दन पर तीन जगह चाकू से वर कर बुरी तरह जख्मी कर दिया …. चाचा दिनेश को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से आनन-फानन में परिजनों ने पीएचसी लाया, मौके वारदात और अस्पताल में पुलिस टीम पहुँच तफ्तीश के साथ घायल को बचाने के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था कराने में जुटी हुई है …
चाचा को मार कर फरार आरोपी शूरवीर पासवान की खोजबीन के लिए सघन छापेमारी की जा रही है …. जख्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है,

तत्काल डॉ दिव्या द्वारा औराई पीएचसी में इलाज किया जा रहा है, हालांकि उन्होंने बताया कि स्थिति गंभीर है, इसे रेफर करने की आवश्यकता पर सकती है …. तत्काल प्राथमिक उपचार डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है …. जख्मी की पत्नी ने थानाध्यक्ष को बताया कि इससे पहले भी वह 2 वर्ष पूर्व चाकू से हमला कर चुका है