मुजफ्फरपुर बेरोजगार फंस रहे हैं अपराध के दलदल में – नए गिरोह पर SSP की कार्रवाई ‘बड़ा खुलासा’

pmbnewsweb
3 Min Read

लॉक डाउन और फिर बिहार में बढ़ती बेरोजगारी ने बढ़ा दिया है अपराध  … मुजफ्फरपुर में पिछले एक वर्ष में अक्सर ऐसा देखा गया जिस इलाके में अपराध करने वाले अपराधी जेल भेजे गए उसी इलाके में फिर लूट, छिनतई और हत्या ऐसी घटना हो गयी  .. इस मामले में उच्च स्तर पर गहनता के साथ एसएसपी जयंत कांत ने समीक्षा किया तो पाया कई नए गिरोह बन रहे हैं जो कम उम्र के हैं और अपराध के दलदल में फंस रहे हैं   ……


एसएसपी के निर्देश पर शहरी इलाका और ग्रामीण इलाके में पिछले 15 दिनों में ऐसे युवक गिरफ्तार किए गए जिनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा   .. ऐसे में माना जा रहा है ये पहली बार लूट की घटना को अंजाम दिए   …. स्वर्ण आभूषण के दुकान पर नगर थाना क्षेत्र में लूट  … इसमें एक आरोपी नगर निगम में कर्मी तो दूसरे के पिता का अपना स्वर्ण आभूषण की दुकान   … ये तीनो दोस्त अपने ऐस मौज के लिए कर्ज में डूब गए और लूट लिया चांदी की दुकान से चांदी    …


हाल के दिनों में निजी नौकरी करने वाले, निजी व्यवसाय करने वाले, नगर निगम में कार्य करने बाला और अब तो प्रखंड कार्यालय में नौकरी करने वाले भी अपराध के घटना में गिरफ्तार कर लिए गए   .. प्रखंड कार्यालय में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल युवक को समय पर सैलरी नहीं मिलने से वह परेशान रहा और रच दिया लूट ऐसे घटना का साजिश   …  स्वर्ण आभूषण की खुद की दुकान और फिर वहां से मनमाफिक आय नहीं तो लूट लिया स्वर्ण आभूषण की दुकान   ..

 

नगर निगम कर्मी के बाद अब प्रखंड कार्यालय में कार्यरत टेक्निकल सहायक की गिरफ़्तारी ये साफ़ कर रही है की वैसे बेरोजगार जो सरकारी कार्यालय में किसी तरह कांट्रैक्ट पर बहाल भी हो गए तो उनकी पूरी जरूरत उससे पूर्ण नहीं हो रही है  .. प्रखंड कार्यालय कर्मी के साथ कुल पांच लोग पुलिस के हत्थे चढ़े और ये सभी चार आपराधिक घटना में शामिल होने की बात कही  … इसमें लूट हत्या छिनतई शामिल हैं


एसएसपी जंयत कांत ने बताया नए गिरोह पर पुलिस कसरत कर रही है   … नए गिरोह थाना के संज्ञान में नहीं होता  ….  जिस वजह से थाना स्तर पर इनकी गिरफ़्तारी करना थोड़ा टफ होता है    ….इसके लिए सर्विलान्स टीम विशेष कार्य में जुटी है  .. ऐसे कई गिरोह और चिन्हित किए गए हैं जल्द उनके खिलाफ भी कार्रवाई सामने आएगी   ..

Share This Article