मुजफ्फरपुर ‘बा’ यहाँ 20 रुपया में खेलते लाखों का जुआ – तोहमत पुलिस पर क्यों भाई ? “बोली की गोली”

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर शहर में वैसे कई लोग हैं जो जुआ खेलते हैं  .. जुआ ताश के पत्तों के साथ या सट्टा के माध्यम से  .. जुआ खेलने के नुकसान केवल पैसों की हानि नहीं है  … जुआ से सामाजिक जीवन प्रभावित होते ही हैं साथ ही शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है  …
“बोली की गोली” में ले कर आए हैं सिर्फ और सिर्फ धन हानि वाला जुआ का केंद्र बना हुआ है मिठनपुरा और बेला इलाका  … जी हाँ ये ऐसा जुआ है जहाँ बढ़े बूढ़े से ले कर युवा वर्ग के साथ महिलाऐं भी जुआ खेलती है
मिठनपुरा और बेला थाना इलाके में ऐसा जुआ जो देख कर आप हैरान हो जाएंगे  .. 80 हजार से दो लाख ही नहीं 30 लाख तक जुआ चलता है  … हो रहे हैं न आप हैरान  … जी हाँ ये पुलिस गाड़ी और गस्ती गाड़ी के सामने  चलता है  .. जुआरी पुलिस की एक नहीं सुनते  .. यहाँ गार्ड भी निजी है पर पुलिस की नहीं सुनते तो गार्ड की क्या ख़ाक सुनेगे   ….
जुआ ऐसा कि एक मॉल है   ….  जिसमे खरीदारी करने आए लोगों द्वारा 20 रुपया से 60 रुपया बचाने के लिए मॉल के पार्किंग में गाड़ी पार्क नहीं करते  .. हद तो ये है इसमें बाइक सवार ही नहीं बड़े बड़े ब्रांड के गाड़ी से पहुंचे आम लोग शामिल हैं  .. हद तो ये है नेता जी के चार चक्के पर पार्टी का झंडा लगा हो तो वह गार्ड और पुलिस के छक्के छुड़ा देते हैं लेकिन गाड़ी पार्क होगी तो सिर्फ सड़क पर
तोहमत पुलिस पर क्यों भाई
मॉल में आने वाले खरीदार और तफरी करने वालों की बाइक कई बार चोरी हो गयी  … तोहमत पुलिस पर लगता है लेकिन बड़ा सवाल ये है, जनाब जब 20 रुपया बचाने के लिए लाखों की बाइक सड़क पर छोड़ गए तो उनके इस जुआ पर पुलिस करे तो क्या करे  … खैर ये जनता है जो चंद रुपया बचाने के लिए खेलती है लाखों का जुआ  …. इस जुआ केंद्र को देखना है तो बेला रोड में मॉल के सड़क पर आ जाएं आगे पीछे अगल बगल मिल जाएंगे जुआड़ी की बाइक और गाड़ियों का कतार
Share This Article