मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में फायरिंग के घटना के बाद चंदवारा बाँध तक फैला दहशत … स्थानीय लोगों की माने तो ताबरतोड़ फायरिंग की कुछ आवाज के बाद दो जख्मी युवक को ढाब के अंदर से लोग ले कर जेल चौक की तरफ भागे … जख्मी युवकों को गोली लगी या फिर आपसी मारपीट में घायल हुए इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है …
https://youtu.be/kqDcydJR5Fo
घटना चंदवारा बाँध से जगरनाथ मिश्रा कॉलेज जाने वाले ढाब वाली सड़क की है … घटना स्थल से करीब ही पूल निर्माण का बेस कैम्प भी है … घटना के सूचना पर नगर थाना और अहियापुर थाना की गस्ती दल पहुंचा … मौके वारदात पर दोनों पक्ष के कोई भी मौजूद नहीं था …
स्थानीय लोगों ने एक मिस फायर गोली पुलिस टीम को सौंपा … घटना के बारे में बताया जा रहा है की युवकों के दो गुटों में मारपीट हुई उसके बाद फायरिंग तक की नौबत आ गयी .. … रात के काले अँधेरे में ढाब में लाल पानी का भी खेप पहुँचता है .. ऐसे में मामला क्या है इस पर पुलिस तफ्तीश कर रही है …
अहियापुर थाना में देर रात तक दोनों पक्षों में से कोई नहीं पहुंचा था इस वजह से पुलिस भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है …