मुजफ्फरपुर में नक्सल वारदात को अंजाम देने वाला नक्सली मुजफ्फरपुर जिला में हीं बड़े आराम से पुलिस को चकमा देते हुए रहता आ रहा था. बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला का कुख्यात वांछित नक्सली मुकेश राम, पिता स्व० सीताराम राम, सा० भगवानपुर, थाना बरूराज को मीनापुर (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0-104/2015 दिनांक 30.05.2015 धारा-385/386 / 504 IPC एवं 16/17/20 UAP एक्ट में गिरफ्तार किया गया. कुख्यात नक्सली मुकेश राम के खिलाफ अन्य मामलों की जांच की जा रही है.

मुकेश राम वर्षों से फरार चलते हुए जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र में रहते हुए पुलिस टीम को चकमा देते रहा. इसी बीच बिहार एसटीएफ के विशेष टीम के रडार पर आया और फिर मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के जैतपुर ओ.पी.क्षेत्र से छापामारी कर एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. कुख्यात नक्सली मुकेश राम का आपराधिक इतिहास में अभी मोतीपुर थाना कांड सं0 519 / 19 दिनांक-28.12.19 धारा 120 बी /121ए / 122/ 123 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट तथा 16/18/20 / 21 यू0ए0पी0 एक्ट और मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0 07/15 दिनांक- 11.01.15 धारा 147/148/149/341/342/387 / 436 / 427 भा0द0वि0 तथा 10 / 13 / 16 बी. /18/19/20 यू0ए0पी0 एक्ट सामने आया है