मुजफ्फरपुर प्रेमिका की मौत प्रेमी को जेल – आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए ‘प्रेमिका की संदिग्ध मौत

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर खेमकरना में युवती के अपहरण एवं हत्या मामले में साहेबगंज पुलिस ने प्रेमी सचिन उर्फ मुन्ना के साथ एक और नामजद अभियुक्त शशि रंजन को गिरफ्तार कर भेजा जेल  … 
पश्चिमी इलाके में एक बार फिर प्रेमिका की मौत हो गयी  .. अभी जैतपुर क्षेत्र में हुए घटना शांत भी नहीं हुआ था कि साहेबगंज थाना क्षेत्र इलाके में आधी रात आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी प्रेमिका का मामला सामने आया   … इस मामले  में छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया   … स्थानीय लोगो की माने तो आपत्तिजनक हालत में पकड़ाने के बाद लड़की ने लोकलाज के शर्म से जहर खा लिया होगा
मृतका के परिजनों ने लड़का व उसके सहयोगियों पर अपहरण कर हत्या की एफआईआर दर्ज करा मामले में पुलिस को उलझा दिया   … दर्ज एफआईआर में साहेबगंज पुलिस ने लड़का को गिरफ्तार कर थाने पर पूछताछ कर जेल भेज दिया   … अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद लड़की के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौप दिया पुलिस ने   …
इस मामले में प्रारंभिक जांच में जहर से मौत की बात सामने आयी है   …  फिलहाल पुलिस पीड़ित पक्ष के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया है   … पोस्टमार्टम रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी पुलिस   …
मृत युवती के पिता का आरोप है कि घर से ले जाकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई है   … मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे इलाज के नाम पर एसकेएमसीएच पहुंचा दिया गया आरोपियों द्वारा    …
Share This Article